कश्मीर में भाजपा शराब को दे रही बढ़ावा: मेहराज मलिक

- विधानसभा में तकरार- एलजी को कहा माफिया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। डोडा से विधायक मेहराज मलिक ने भाजपा पर शराब को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को माफिया कहकर विवाद उठाया। उनके इस बयान पर भाजपा सदस्य भडक़ गए और सदन में तीखी नोकझोंक हुई। विधानसभा में भाजपा सदस्य बलवंत सिंह मंकोटिया ने मेहराज मलिक के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक ने हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी की है और उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान मंकोटिया ने माइक भी सदन में फेंक दिया, जिससे सदन में हलचल मच गई।
सदन में बिजली के बकाया बिलों के मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष दोनों पक्ष एकजुट नजर आए। इस दौरान दोनों पक्षों ने इस मुद्दे का समाधान करने के लिए एक माफी देने की मांग की। विधानसभा में एक और विवाद उठते हुए 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर में बाहर से आने वाले मेहमानों पर करोड़ों रुपये खर्च करने का मामला जोर पकडऩे लगा। विपक्ष ने इस खर्च को लेकर सवाल उठाए और हाउस कमेटी बनाने की मांग की। वहीं भाजपा के सदस्यों ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार सत्ता में है, और अगर विपक्ष को कोई शिकायत है तो उन्हें मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए।