अगले 50 वर्ष में हिंदू हो जाएंगे अल्पसंख्यक : तोगड़िया

राम मंदिर तो बन रहा, लेकिन रामराज्य अभी बाकी

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर तो बन रहा है, लेकिन देश में राम राज्य स्थापित नहीं हो रहा है। श्रीराम का मंदिर बनना गौरव की बात है, परंतु सरकार रामराज्य स्थापित करने से पीछे हट गयी है। प्रखर हिंदू वादी नेता प्रवीण भाई तोगड़िया कुशीनगर जिले में खड्डा नगर पंचायत के महाराणा प्रताप चौक पर कार्यकर्ताओं के स्वागत के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। तोगड़िया ने कहा कि रामराज्य कैसे हो जब किसानों को फसल का वाजिब दाम नहीं मिल रहा, बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का इंतजाम नहीं है, लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था नहीं है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा। जब तक इन सभी बिंदुओं पर कार्य नहीं होगा तब तक हम सभी को संघर्ष करना पड़ेगा।

तमकुहीराज ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तोगड़िया ने कहा कि 50 सालों से हिंदुओं की आबादी लगातार घट रही है। अगर यही स्थिति रही तो अगले 50 वर्ष बाद देश में हिंदू अल्पसंख्यक बनकर रह जाएगा। हिंदू रक्षा का मतलब गाय की रक्षा, धर्म एवं संस्कृति की रक्षा, गौरव की रक्षा से है। कर्म के बदौलत दुनिया का एक तिहाई धन भारतीयों के पास है। हमारा संगठन हिंदू युवाओं को धार्मिक आयोजनों को बढ़ावा देने, शस्त्र धारण करने, पुलिस एवं सेना में भर्ती होने, व्यायाम करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसके लिए देश में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Articles

Back to top button