विधायक ने कमिश्नर को लिखा पत्र

  • पारा पुलिस कर रही जमीन पर कब्जा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में मोहान रोड पुलिस चौकी के पास बैंक से नीलामी में खरीदी गई जमीन पर उच्च न्यायालय के यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के बाद भी पारा पुलिस रातों रात जमीन पर अवैध कब्जा व निर्माण करवा रही है।
कैम्पवल रोड के रहने वाले डॉ. अजय गुप्ता ने पारा पुलिस पर यह आरोप लगाया है, उनका कहना है कि जबकि इस मामले में पारा थाने में धारा 120B, 147, 467, 468, 506, 504 एवं 427 के तहत एफआईआर भी दर्ज है और उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश भी जांच अधिकारी व थानाध्यक्ष के संज्ञान में है। किन्तु उनका कहना है कि हम हाईकोर्ट के आदेश को नहीं मानते।
लखनऊ उत्तर से विधायक डा. नीरज बोरा ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि इस प्रकरण में पारा थाने के दरोगा मो. अफजल ने विपक्षियों से सांठगांठ कर फर्जी रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह किया है। ऐसे कृत्यों से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। विधायक नीरज बोरा ने दरोगा के खिलाफ कठोर दणडातमक काररवाई किए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button