नया मनुवाद लागू कर रही मोदी सरकार: राहुल
रिक्त आरक्षित पदों को लेकर एनडीए सरकार को घेरा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के खिलाफ व्यवस्थागत भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि योग्य उम्मीदवारों को उपयुक्त नहीं पाया गया (एनएफएस) कहकर खारिज करने की प्रथा मनुवाद का एक नया रूप है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह के साथ संवाद में यह दावा भी किया मोदी सरकार शिक्षा रूपी हथियार को कुंद करने में लगी हुई है। उन्होंने बीते 22 मई को दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया था और छात्रों से बातचीत की थी।राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘नॉट फाउंड सूटेबल’ अब नया मनुवाद है। एससी /एसटी/ओबीसी के योग्य उम्मीदवारों को जानबूझकर ‘अयोग्य’ ठहराया जा रहा है – ताकि वे शिक्षा और नेतृत्व से दूर रहें। उनके मुताबिक, बाबासाहेब डॉ बी आर आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा बराबरी के लिए सबसे बड़ा हथियार है। लेकिन मोदी सरकार उस हथियार को कुंद करने में जुटी है। दिल्ली विश्वविद्यालय में 60 प्रतिशत से ज़्यादा प्रोफ़ेसर और 30 प्रतिशत से ज़्यादा एसोसिएट प्रोफे सर के आरक्षित पदों को नॉट फाउंड सूटेबल बताकर खाली रखा गया है। उन्होंने दावा किया कि यह कोई अपवाद नहीं है क्योंकि आईआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालय, हर जगह यही साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि नॉट फाउंड सूटेबल संविधान पर हमला है और सामाजिक न्याय के साथ धोखा है।

सब मिलकर भाजपा/आरएसएस की हर साजिश का जवाब देंगे
राहुल गांधी ने कहा, यह सिर्फ़ शिक्षा और नौकरी की नहीं – हक़, सम्मान और हिस्सेदारी की लड़ाई है। मैंने छात्रों से बात की। अब हम सब मिलकर भाजपा/आरएसएस की हर आरक्षण-विरोधी चाल को संविधान की ताक़त से जवाब देंगे। वीडियो में उन्होंने यह दावा भी किया कि हिंदुत्व प्रोजेक्ट का मकसद दलित, आदिवासी और ओबीसी वर्गों के इतिहास को मिटाना है। राहुल गांधी ने यूट्यूब पर अपने पोस्ट में कहा कि निजीकरण का असली मतलब है संस्थाओं से दलितों और ओबीसी को अलग रखना।
61वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू
प्रधानमंत्री मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जवाहरलाल नेहरू को उनकी 61वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और उनके दूरदर्शी नेतृत्व और सामाजिक न्याय, शिक्षा और लोकतंत्र में उनके योगदान की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी भारत के पहले प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। गांधी ने स्वतंत्र भारत की मजबूत नींव रखने में नेहरू के दूरदर्शी नेतृत्व को याद किया।
नेहरू जी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व के साथ स्वतंत्र भारत की मजबूत नींव रखी: राहुल
भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि। एक मजबूत और समावेशी भारत के सपने के साथ, नेहरू जी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व के साथ स्वतंत्र भारत की मजबूत नींव रखी। सामाजिक न्याय, आधुनिकता, शिक्षा, संविधान और लोकतंत्र की स्थापना में उनका योगदान अमूल्य है। भारत के जवाहर की विरासत और उनके आदर्श हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेंगे, गांधी ने एक्स पर कहा।
सोनिया व खरगे ने भी किया याद
इससे पहले आज, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष ने भी दिल्ली में नेहरू की समाधि शांति वन में उन्हें श्रद्धांजलि देने में शामिल हुईं।
पाकिस्तान तो कोरमा और कोफ्ता खा रहा है: जामेई
मोदी के रोटी और गोली वाले बयान पर बोली सपा
सीजफायर के फैसले सेपाकिस्तान का मनोबल बढ़ा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोटी खाओ वरना मेरी गोली तो है ही वाले बयान पर समजवादी पार्टी के नेता अमीक जामेई की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में थे और उन्होंने वहां एक रोड शो किया, जहां वे सेना की ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे।
जामेई का मानना है कि इस तरह के प्रदर्शन से सेना के मनोबल को बढ़ाया जा सकता था और पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता था। लेकिन रोटी तो पाकिस्तान अंतरराष्टï्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की खा रहा है। इसके साथ ही सपा नेता ने बताया कि भारत के विदेश मंत्री और उनका पूरा विभाग आईएमएफ मुख्यालय में पाकिस्तान के खिलाफ रहे लेकिन हम पूरी तरह से इसमें असफल रहे। जामेई ने कहा कि अमेरिका के पास आईएमएफ में 13 वोट हैं और पाकिस्तान के लिए 13 वोट पड़े, जबकि यूरोपीय संघ के वोट मिलाकर 50 हो जाते हैं, इसलिए पाकिस्तान रोटी नहीं खा रहा वह तो कोरमा और कोफ्ता खा रहा है और हम पर आतंकवाधी कार्रवाइयां भी करेंगा इसमें भी कोई शक नहीं है।
पाकिस्तान को टेबल पर लाना था
जामेई ने कहा कि ये समय था कि पाकिस्तान को टेबल पर लाना था और सीजफायर के फैसले ने पाकिस्तान के मनोबल को बढ़ाया है।
सेना के परिवारों से फूल बरसवाना ठीक नहीं
इसके साथ ही उन्होंने कर्नल सोफिया के परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि लोकल प्रशासन का आदेश था कि पीएम मोदी आएंगे और उन पर फूल बरसाएं, क्या यह जरूरी है कि सेना के परिवारों को इस तरह की चीजें नहीं करनी चाहिए।
भंडारा
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उत्तरप्रदेश ने तृतीय जेष्ठ मंगल (बड़े मंगल) पर भंडारे का आयोजन किया। जहाँ मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी द्वारा पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिनेश शर्माविधायक प्रेम सागर पटेल, एम एल सी अक्षत प्रताप समेत उत्तरप्रदेश के तमाम पत्रकारों ने शिरकत की।
सेप्टिक टैंक में सोना निकालने उतरे यूपी के 4 मजदूरों की मौत
जयपुर में बड़ा हादसा अमित-रोहित को बचाने के चक्कर में दो की गई जान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। जयपुर में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र के ज्वैलरी जोन में सैप्टिक टैंक में उतरे 8 मजदूरों में से चार की मौत हो गई। चार अन्य मजदूरों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। चारों मजदूर यूपी के बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि चारों मृतक यूपी के हैं। तीन मृतक संजीव पाल, हिमांशु सिंह और रोहित पाल अंबेडकर नगर तो वहीं अर्पित यादव सुल्तानपुर से है। अमित चौहान और राजपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमित पाल और सूरज पाल को छुट्टी को छुट्टी मिल गई है। हादसा सीतापुरा के अचल ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म में हुआ, जहां ज्वैलरी का काम होता है। यहां से विभिन्न आभूषण विदेशों में एक्सपोर्ट होते हैं। कंपनी के अंदर ही एक 10 फीट गहरा सेप्टिक टैंक है, जहां मलबा इक_ा होता है। हर दो महीने में एक बार टैंक को खाली किया जाता है। टैंक में सोने का बुरादा और कुछ कण मिलते हैं, जिसके लिए टैंक को खाली किया जाता है। बीते दिन भी इसे खाली किया जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ। अमित और रोहित रात में सैप्टिक टैंक में मलबा निकालने उतरे थे, तभी कुछ मिनट के बाद दोनों बेहोश हो गए। दोनों को बचाने के लिए एक के बाद एक 6 लोग टैंक में उतरे। इसके बाद फैक्टरी के सिक्योरिटी गार्ड और दूसरे मजदूरों ने सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां 4 को मृत घोषित कर दिया गया।
एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार स्लीपर बस ने आगे चल रही बस में मारी टक्कर, 26 यात्री हुए घायल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मकनपुर के पास मंगलवार सुबह लखनऊ की ओर जा रही निजी स्लीपर बस में पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से आगे चल रही बस पलट गई। हादसे में दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं और 26 यात्री घायल हो गए।
हादसे के बाद दोनों बसों के चालक फरार हो गए। इधर मौके पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने क्षतिग्रस्त बसों से घायलों को बाहर निकाल कर लगभग 15 एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 15 घायलों को कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बसों को क्रेन की सहायता से हटवाकर किनारे कराया। पुलिस हादसे की वजह चालक को झपकी आना बता रही है। अरौल इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव के मुताबिक मंगलवार सुबह लगभग 4:15 बजे दिल्ली से लगभग 40 सवारियों को लेकर निजी स्लीपर बस गोंडा जा रही थी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मकनपुर के पास किमी 215 पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस ने आगे जा रही बस में टक्कर मार दी। पीछे वाली बस सिद्धार्थ नगर जा रही थी।
जोरदार टक्कर से आगे जा रही बस पलट गई
हादसे में बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसीपी अमरनाथ यादव व इंस्पेक्टर और यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों ने 26 घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 14 घायलों को कानपुर रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि दोनों बसों में लगभग 40-40 यात्री सवार थे। पीछे आ रही बस के चालक को झपकी आने के चलते हादसा हुआ है। दोनों बसों के चालकों का पता लगाया जा रहा है। कुछ मामूली रूप से घायल हुए यात्री घटनास्थल से ही दूसरी बसों से गंतव्य के लिए रवाना कर दिए गए। घायलों में दो की हालत गंभीर हैं, जिन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया है।



