अखिलेश यादव पर पोस्टर विवाद: सपा ने जताई आपत्ति, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
सपा नेता फखरूल हसन चांद ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा हम बीजेपी द्वारा लगाए गए इस आपत्तिजनक पोस्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर पोस्टर वार के चलते गरमा गई है। समाजवादी पार्टी यानी सपा के सोशल मीडिया सेल की ओर से प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के डीएनए को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद, भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने जवाब में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर जारी किया।
इस पोस्टर को लेकर समाजवादी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। सपा नेता फखरूल हसन चांद ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा हम बीजेपी द्वारा लगाए गए इस आपत्तिजनक पोस्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्हेंने यह भी याद दिलाया कि पहले भी जब ऐसे विवादित पोस्टर सामने आए थे, तब खुद अखिलेश यादव ने दोनों दलों से अपील की थी कि इस तरह के आपत्तिजनक पोस्टर न लगाए जाएं और राजनीति में मर्यादा बनी रहे। राजनीतिक गलियारों में इस पोस्टर वार को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मामला कितनी दीर तक जाएगा।
समाजवादी पार्टी के नेता फखरूल हसन चांद ने बीजेपी की तरफ से अखिलेश यादव के संबंध में लगाए गए पोस्टर पर मंगलवार को आपत्ति जताई और कहा कि हम इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले भी जब बीजेपी ने ऐसे पोस्टर लगाए थे, तो अखिलेश यादव ने दोनों पक्षों (बीजेपी और सपा) से अपील की थी कि इस तरह के पोस्टर नहीं लगाए जाने चाहिए. उन्होंने पोस्टर में अखिलेश यादव के संबंध में इस्तेमाल किए गए शब्दों को निंदनीय बताया. कहा कि एक सभ्य समाज में इस तरह की भाषा को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
हम इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करेंगे. ये पोस्टर राजधानी लखनऊ में लगाए गए हैं. इसमें अखिलेश यादव के संबंध में लिखा गया था कि “जो लोग बृजेश पाठक का डीएनए पूछ रहे हैं, उन्होंने अपने पिता को पार्टी से निकाल दिया. अपने पिता को घर से बेदखल कर दिया. उनके डीएनए में जरूर खोट है, इसलिए उन्होंने अपने पिता से पिता जैसा व्यवहार नहीं किया.” इसी को लेकर सपा नेता फखरूल हसन चांद ने ये बातें कही हैं.
बीजेपी ने यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया सेल की तरफ से उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के डीएनए के संबंध में विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद लगाया था. समाजवादी सोशल मीडिया सेल की तरफ से की गई टिप्पणी पर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी और बड़े पैमाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का पुतला तक फूंका था. बाद में इस पूरे मामले को लेकर बृजेश पाठक ने एक्स हैंडल पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.
इसके अलावा, फखरूल हसन चांद ने झारखंड के पलामू में नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां के मारे जाने को लेकर भी अपनी बात रखी. कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए हमारे सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार नक्सलवाद के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं, जिसकी हम तारीफ करते हैं. उनके पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं. समाजवादी पार्टी का मानना है कि नक्सलवाद का खात्मा होना चाहिए. नक्सलवाद को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. सुरक्षाबलों को लगातार ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि देश में आंतरिक सुरक्षा में किसी भी प्रकार का खलल न पहुंचे.
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के टॉप कमांडर तुलसी भुइयां को मार गिराया
बता दें कि झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के टॉप कमांडर तुलसी भुइयां को मार गिराया है. उसके पास से मौके से एसएलआर राइफल बरामद की गई है. इस मुठभेड़ में कुछ और नक्सलियों को भी गोली लगी है. इस मुठभेड़ के बाद आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है.



