राहुल की लोकप्रियता से टेंशन में मोदी, भाजपा की करारी हार तय!

केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला करते हुए..... कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल देश की संवैधानिक अखंडता और लोकतांत्रिक ताने-बाने के लिए विनाशकारी होगा.... देखिए खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देश में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव चल रहा है… और लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है…. वहीं दूसरे चरण के मतदान के बाद अब सभी दलों की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर टिकी हुईं हैं…. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं…और तमाम राजनीतिक दलों में प्रचार-प्रसार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है…. इस बीच देश में जहां चुनावी माहौल गरमाया हुआ है…. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान से बीजेपी में भूचाल आ गया है… और पूरा बीजेरी खेमा परेशान हो चुका है… जनता इस लोकसभा चुनाव में परिवर्तन के मूड में हैं… और जनता बदलाव का पूरा मन बना लिया है…. और बीजेपी को इसका ट्रेलर दो चरण के चुनाव में दे चुकी है…. वहीं राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता ने भी पीएम मोदी की रातों की नींद को उड़ा दी है… बता दें कि राहुल की रैलियों में उमड़ते जन सैलाब ने बीजेपी खेमें की चिंता बढ़ा दी है… वहीं हार की डर से बौखलाए मोदी राहुल को लकर तमाम प्रकार की बयानवाजी करते हुए दिख रहे हैं… जिसका पूरा फायदा राहुल गांधी को मिल रहा है… और इस बार देश में बड़ा बदलाव होकर रहेगा… और पीएम मोदी की इस कदर हार होगी जो इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा…

आपको बता दें कि पीएम मोदी की तानाशाही को देखते हुए विपक्ष लगातार देश की जनता को आगाह करता चला आ रहा है… कि पीएम मोदी के अंदर लगातार दस साल से प्रधानमंत्री के पद पर रहने के कारण तानाशाही इस कदर घर बना चुकी है कि मोदि किसी की बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है… जिसके चलते मोदी के इस अंदाज से बीजेपी के लोग भी खासा परेशान हैं… और मोदी को रास्ते से हटाने के लिए योजना बना रहे हैं… मोदी के अंदर हिटलर जैसी तानाशाही इस कदर हावी हो गई है कि उनको देश की जनता का दुख दर्द कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है… सिर्उ अपना रूतबा बरकरार रखने के लिए मोदी परेशान दिखाई दे रहे हैं…. वहीं दो चरण की वोटिंग के बाद मोदी को अपनी कुर्सी का डर सताने लगा है… जिसको बचाने के लिए वो इस कदर बौखलाए हुए हैं… जिसका असर जनता को दिखाई दे रहा है… वहीं राहुल गांधी की मजबूती से चुनाव में एक्टिव होने को लेकर मोदी को होश उड़े हुए हैं….

आपको बता दें कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला करते हुए….. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल देश की संवैधानिक अखंडता और लोकतांत्रिक ताने-बाने के लिए विनाशकारी होगा…. मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में पश्चिम बंगाल के सुजापुर में एक रैली में बोलते हुए…. खड़गे ने मोदी पर नफरत और ध्रुवीकरण से प्रेरित विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया…. वहीं राजनीति के अनुभवी सांसद ने कहा कि अगर मोदी दोबारा सत्ता में आए तो संविधान को बचाया नहीं जा सकेगा…. और लोकतंत्र नष्ट हो जाएगा… और भारत एक तानाशाह के शासन में होगा….

बता दें कि खड़गे ने जोर देकर कहा कि मोदी के शासन में, आहार संबंधी प्राथमिकताओं सहित व्यक्तिगत स्वतंत्रता…. और विकल्पों में कटौती की जा रही है…. जो एक तानाशाही शासन की तस्वीर पेश करता है…. यह कहते हुए कि आरएसएस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं….और उन्होंने कहा, कि मोदी लोगों पर खान-पान की आदतें थोप रहे हैं…. मोदी के भारत में किसी को अपनी इच्छा के अनुसार खाना और पूजा अनुष्ठान करना होगा…. उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ घृणित हमले शुरू करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की….जिसमें यह सुझाव भी शामिल था कि उन्हें भारत के बजाय पाकिस्तान का नेतृत्व करना चाहिए….

आपको बता दें कि खड़गे ने कहा कि राहुल पाकिस्तान के पीएम क्यों बनेंगे! वह भारत के बेटे हैं… उनके परिवार ने भारत के लिए सब कुछ बलिदान कर दिया है…. भाजपा पर चुनावी बांड के माध्यम से भ्रष्टाचार करने और विपक्षी दलों के खिलाफ डराने-धमकाने की रणनीति का आरोप लगाते हुए…. खड़गे ने मोदी और अमित शाह को अपने विरोधियों को धूमिल करते हुए भाजपा की छवि को साफ करने की एक भव्य योजना के संचालक के रूप में चित्रित किया…. और उन्होंने कहा कि बीजेपी को भ्रष्टाचार पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है…. उनकी नीति ‘चंदा दो, धंधा लो’ (हमें दान दो और हम आपकी मदद करेंगे) थी….

और उन्होंने भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोपों…. और गिरफ्तारी से राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों को डराने-धमकाने.. और दागी नेताओं को भगवा खेमे में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया….. बता दें कि मोदी और अमित शाह ने मिलकर बीजेपी को एक बड़ी लॉन्ड्री, एक वॉशिंग मशीन में बदल दिया है…. जहां सारे दाग साफ हो जाते हैं…. खड़गे ने मालदा में मतदाताओं से कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में रैली करने का आग्रह किया…. पार्टी को भाजपा के प्रभुत्व के खिलाफ सबसे महत्वपूर्ण ढाल के रूप में पेश किया… और धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों और समावेशी शासन पर आधारित सरकार की वकालत की।…. और कहा कि हम भाजपा की चुनौती को विफल करने…. और केंद्र में एक धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक सरकार बनाने वाली एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी हैं…

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने राहुल की लोकप्रियता को देखते हुए अपनी कुर्सी के जाने का डर सताने लगा है… जिसको देखते हुए मोदी राहुल गांधी पर तमाम प्रकार के अनर्गल आरोप लगाते रहे हैं… वहीं मोदी ने देश की जनता के लिए काम किया है… तो अपने काम को लेकर जनता के सामने जाएं… मोदी ने अपने दस साल के कार्यकाम जो काम किया वह काम जनता से छुपा नहीं है… पीएम मोदी ने अपने दस साल के कार्यकाल में जनता से सिर्फ ताली और थाली बजवाने का काम किया है… वहीं जनता से वादा करने के बाद सत्ता में आते ही सभी वादे भूल गए… देश में अराजकता ने धर बना लिया है… महिलाएं सुरक्षित नहीं है… जनता महंगाई से परेशान है… और युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है… युवाओं के लिए रोजगार के कोई साधन नहीं है… देश के सत्तासी फीसदी युवा बेरोजगार हैं…. वहीं युवाओं को द्वारा रोजगार मांगे जाने पर सरकार उनके ऊपर लाठी-डंडो से बारिश कराती है…

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगारी… और बढ़ती कीमतों पर लोगों से किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं… ‘काला धन’ वापस लाने और प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये डालने, हर साल दो करोड़ नौकरियां देने… और किसानों की आय दोगुनी करने के पीएम के वादों का जिक्र करते हुए… औऱ उन्होंने सतना में मतदाताओं से पूछा कि क्या इनमें से कोई वादा पूरा हुआ…. जिस पर लोगों ने “नहीं” में जवाब दिया…. जिसको लेकर कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी अपना हर वादा पूरा करती है… और यहां तक कि गरीबों के हित में अप्रत्याशित कदम भी उठाती है…

वहीं उन्होंने कहा कि मनरेगा का वादा किया गया था… क्या खाद्य सुरक्षा कानून का वादा किया गया था…लेकिन सोनिया गांधी ने गरीबों को नौकरी की गारंटी… और खाद्य सुरक्षा देने का कानून बनाया…. मोदी भले ही श्रेय लें कि वह अस्सी करोड़ भारतीयों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं… लेकिन खाद्य सुरक्षा कानून किसने बनाया….  बता दें कि एक जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों से ‘अच्छे दिन’ का वादा किया था… लेकिन लोग अब भी इसका इंतजार कर रहे हैं…और उन्होंने पूछा कि उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया था…. लेकिन विकास कहां है…. खड़गे ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने 17 साल तक देश पर शासन किया… और लोगों को तब पंचवर्षीय योजनाओं के तहत विकास होता हुआ नजर आया…. वे आईआईटी, एम्स और रेलवे लाइनें आते हुए देख सकते थे…. देश ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में छलांग लगाई… और रॉकेट का निर्माण किया… जिसे प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान लॉन्च किया गया था… और उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने शासनकाल में कांग्रेस और गांधी परिवार को ”गाली देने” के अलावा क्या किया है….

वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि बीजेपी के सांसद, विधायक और यहां तक कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी लोकसभा में बीजेपी को दो-तिहाई बहुमत दिलाने के लिए वोट क्यों मांग रहे हैं….. अगर बीजेपी को यह मिल गया, तो यह उसे भारत के संविधान को बदलने में सक्षम बनाएगा…. खड़गे ने मध्य प्रदेश में कमल नाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के पंद्रह महीने के कार्यकाल का उल्लेख किया…. और कहा कि सत्ताइस लाख किसानों के कृषि ऋण माफ कर दिए गए…. सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली दी गई…. और कन्यादान योजना के तहत अनुदान अट्ठाइस हजार रुपये से बढ़ाकर इक्यावन हजार रुपये किया गया… औऱ उन्होंने कहा कि नाथ सरकार ने निवेश आकर्षित करने… और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए भी कदम उठाए हैं….

आपको बता दें कि खड़गे ने बेरोजगारी और महंगाई को आज की दो सबसे गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि पीएम मोदी के शासन में देश की संपत्ति दो लोग खरीद रहे हैं… और दो लोग खरीद रहे हैं…. और उन्हें सब कुछ दिया जा रहा है….. ज़मीन, हवाई अड्डे, सड़कें, रेलवे और बिजली आपूर्ति…. मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का सोलह लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है…. जबकि डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने किसानों का बहत्तहर हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था…. वहीं खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के चार सौ से अधिक विधायकों… और बाइस प्रमुख नेताओं को भाजपा में शामिल होने के लिए लालच दिया गया या धमकी दी गई… और अमित शाह ‘लॉन्ड्री’ उनकी पार्टी में शामिल होने वालों को साफ कर रहे हैं…

आपको बता दें कि खड़गे ने जोर देते हुए कहा कि अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो लोकतंत्र…. और संविधान खतरे में पड़ जाएगा।…. और उन्होंने वादा करते हुए कहा कि हम किसानों, महिलाओं, युवाओं, मजदूरों और एससी/एसटी/ओबीसी को पच्चीस गारंटी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं… वहीं अब देखना यह होगा की जनता के ऊपर किसकी गांरटी भारी पड़ती है…. यह आने वाला वक्त तय़ करेगा…

Related Articles

Back to top button