संजय राउत ने मोदी की लगा दी लंका, राम के नाम पर ही मांग सकते हैं वोट

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर है... सियासी दल जनता को साधने के लिए तमाम कोशिशे कर रहे हैं... देखिए खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर है… सियासी दल जनता को साधने के लिए तमाम कोशिशे कर रहे हैं… बता दें कि पीएम मोदी महाराष्ट्र में लगातार दौरा करने के बाद अब दूसरे राज्यों के दौरे कर कहे हैं… जिसको लेकर सियासत जोरों पर हैं… जिसको लेकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे लेकिन विकास, महंगाई और रोजगार पर नहीं बोलेंगे…. संजय राउत ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों के बाद भारतीय जनता पार्टी पीछे चल रही है…. औऱ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सात मई को होगा…. जिससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अयोध्या में राम मंदिर का दौरा और रोड शो किया है…. जिसको लेकर संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी का राम नाम सत्य होने वाला है… पीएम नरेंद्र मोदी भगवान राम के नाम पर ही वोट मांग सकते है… लेकिन महंगाई, बेरोजगारी को लेकर वोट नहीं मांग सकते हैं…

आपको बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता राउत ने कहा कि मोदी द्वारका, मथुरा और अयोध्या जाएंगे…. वह प्रत्येक मंदिर में जाएंगे लेकिन विकास, महंगाई और रोजगार पर बात नहीं करेंगे…. वह इस बारे में बात नहीं करेंगे कि दो हजार उन्नीस में पुलवामा हमला क्यों हुआ… और उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कल दिनदहाड़े हमारे जवानों पर हमला कर उन्हें मार डाला गया….. मोदी इस बारे में अयोध्या में बात नहीं करेंगे… वह केवल भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे…

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी अपने दस साल के कार्यकाल के दौरान पूरी तरह से फेल हुए है… उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया है… देश में महंगाई चरम पर है… लोग महंगाई से परेशान है… देश में अशांति व्याप्त  है… युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है…. देश के अन्नदाता किसान सड़कों पर है… देश में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है… लेकिन नरेंद्र मोदी इन सभी मुद्दों पर कभी भी बोलेते नहीं नजर आएंगे… नरेंद्र मोदी खुद की नाकामी को छिपाने के लिए विपक्ष की कमी बताने का काम करते हैं… कि कांग्रेस की सरकार ने पिछले सत्तर सालों में कुछ नहीं किया सिर्फ देश को तोड़ने का काम किया है… आपको बता दें कि पिछले सत्तर सालों मे कांग्रेस की सरकार ने कुछ नहीं किया… लेकिन जनता को तोड़ने का नहीं किया है… ना हीं कभी किसी मंच से नरेंद्र मोदी की तरह बौखलाकर  नफरती भाषण नहीं दिया है… ना ही हिन्दू-मुसलमान के नाम पर जनता के बीच में नफरत फैलाने का काम किया है….

वहीं पिछली सरकारों ने देश के लिए कुछ नहीं किया है… नरेंद्र मोदी ने देश को अमेरिका के बराबरी में ला दिया है… फिर इतनी गर्मी में गली-गली क्यों दौड़ रहे है… और विपक्ष पर हमला कर रहे है… और विपक्ष को कोसने का काम कर रहे हैं… आपने देश को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है… तो नरेंद्र मोदी जनता को क्यों नहीं बता रहें कि मैने अपने दस साल के कार्यकाम में कितने करोड़ युवाओं को रोजगार दिया… महंगाई कितनी कम हुई… किसानों की आय दोगनी हो गई… पेट्रोल सत्रह रुपये लीटर पर आ गया… गैस सिलेंडर तीन सौ रूपये में मिलने लगा… सभी युवा और देश के मजदूर का जीवन स्तर सुधर गया है… वही जब पीएम मोदी ने देश की जनता को धन-दौलत से पाट दिया है… फिर चुनाव प्रचार करने में क्यों जुटे हुए हैं… देश की जनता जागरूक हो चुकी है… वह मोदी के सभी जुमलों को समझ चुकी है… जिसके एक-एक पाई का हिसाब करने के लिए देश की जनता ने मन बना लिया है… जिसका ट्रेलर दो चरणों के मतदान में दिख गया है… वहीं बाकी के चरणों में इससे बदतर स्थिति होने वाली है… वहीं हार की डर से बौखलाए मोदी का दिमाग काम फिर गया है… जिसके चलते वो कहना कुछ चाहते हैं और निकल कुछ रहा है….

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी जिन वादों को करके जनता के बीच उतरे थे… उन वादों में से कई वादा नहीं पूरा हुआ है… हर मुद्दे पर पीएम मोदी फेल हुए है… वहीं अब नरेंद्र मोदी के पास जनता के बीच जाने के लिए के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है… देश की जनता का रूपया खुद पर लुटा रहे हैं… जिन रूपयों से देश की जनता का विकास करना था… उन रूपयों को अपने कुछ खास लोगों को दिया… और उनसे चुनावी चंदा लिया… कोरोना काल के समय में जो वैक्सीन लगवाकर मोदी ने कीर्तिमान स्थापित किया… उसका भी खुलासा हो गया कि बिना प्रमाणित वैक्सीन मोदी ने देश की जनता को लगवा दिया जिससे तमाम प्रकार की बीमारियों ने जन्म लिया और लोगों की असमय मौत होने लगी… जिसको देखते हुए जनता के मन में जो भ्रम था वैक्सीन को लेकर वह सब साफ हो गया… जिसके बाद जनता ने बदलाव का मन बना लिया… और दो चरणों मे पीएम मोदी को उनके करारी हार की झलक दिख गई… जिसके बाद से मोदी रोज अपना बयान बदलते चले आए और वे अपने पद की गरिमा कउछ इस कदर भूल बैठे कि महिलाओं के मंगलसूत्र तक आ गए… वहीं सच ही कहा गया है… कि जिसके आगे पीछे कोई नहीं होता है… वह किसी दूसरे को दर्द को नहीं महसूस कर सकता है… आज देश की जनता किस कठिनाई से गुजर रहीं है… इसका अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल है… वहीं पीएम मोदी के इन सभी जुमलों का जनता कैसा जवाब देती है…. यह आने वाला चार जून तय करेगा…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button