पूर्व सपा विधायक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बलरामपुर। उतरौला से पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बलरामपुर पुलिस ने आरिफ के मुकदमों और संपत्तियों की फेहरिस्त ईडी को बीते दिनों सौंपी थी जिसकी शुरुआती जांच के बाद केस दर्ज करने का निर्णय लिया गया। जल्द ही ईडी की टीम बलरामपुर जाकर आरिफ की संपत्तियों को चिह्नित करके जब्त करने की कार्रवाई करेगा।
बीते अप्रैल में बलरामपुर पुलिस ने ईडी ऑफिस को सपा नेता द्वारा काली कमाई से जुटाई गई संपत्तियों और मुकदमों का ब्योरा ईडी के अधिकारियों को सौंपा था जिसमें आरिफ हाशमी की करीब 115 करोड़ की संपत्तियां जब्त करने के बारे में भी बताया गया था। ईडी अधिकारियों ने दस्तावेजों की पड़ताल में सामने आया कि आरिफ अनवर हाशमी पर दर्ज मुकदमों में लगी धाराओं के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने के पर्याप्त आधार हैं।
ईडी ने पुलिस मुख्यालय से भी आरिफ की संपत्तियों की जानकारी मांगी तो पता चला कि आरिफ और उनके कुनबे के सदस्यों ने तमाम निजी और सरकारी जमीनों पर कब्जा करके करोड़ों रुपये की अवैध कमाई जुटाई है।