IPL मेगा ऑक्शन के लिए 1500 से ज्यादा क्रिकेटरों ने कराया रजिस्टर, जानिए अपडेट 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: IPL 2025 मेगा ऑक्शन कहां होगा, यह सवाल चर्चाओं में बना हुआ है। मेगा ऑक्शन का कार्यक्रम सऊदी अरब के रियाद में करवाया जाएगा। लेकिन अब आधिकारिक घोषणा के अनुसार नीलामी प्रक्रिया 24-25 नवंबर को रियाद में नहीं बल्कि जेद्दाह में करवाई जाएगी। वहीं इसे लेकर BCCI ने IPL को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के वेन्यू और तारीख का खुलासा हो गया। BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है।

कुल 1,576 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

आपको बता दें कि ऑक्शन में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 प्लेयर नीलामी में उतरने वाले हैं। मगर इनमें से केवल 204 खिलाड़ी ही बिक पाएंगे। ऐसे में यह आंकड़ा आपको चौंका सकता है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1,576 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है।

मिली जानकारी के अनुसार नीलामी की प्रक्रिया 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में करवाई जाएगी। नीलामी में दुनिया के 1,500 से भी अधिक खिलाड़ी दावेदारी पेश करने वाले हैं। इस बीच जिन विदेशी खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उनकी संख्या भी हैरान कर देने वाली है। ऑक्शन में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से लेकर इटली का भी खिलाड़ी दावेदारी पेश करने वाला है।

  • ऐसे में विदेशी प्लेयर्स की बात की जाए तो सबसे ज्यादा नाम दक्षिण अफ्रीका से सामने आए हैं। 91 अफ्रीकी खिलाड़ियों के नाम नीलामी के लिए सामने आएंगे।
  • ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रमशः 76 और 52 खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे, USA के 10 खिलाड़ी, इटली और यूएई से एक-एक प्लेयर भी नीलामी में दिखेंगे।

विदेशी खिलाड़ी – दक्षिण अफ्रीका (91), ऑस्ट्रेलिया (76), इंग्लैंड (52), वेस्टइंडीज (33), अफगानिस्तान (29), न्यूजीलैंड (39), श्रीलंका (29), बांग्लादेश (13), नीदरलैंड्स (12), यूएसए (10), आयरलैंड (9), जिम्बाब्वे (8), कनाडा (4), स्कॉटलैंड (2), यूएई (1) और इटली (1).

महत्वपूर्ण बिंदु

  • आईपीएल का साल 2025 में 18वां सीजन खेला जाएगा, जिससे मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है।
  • आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से मेगा ऑक्शन की तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button