राहुल गांधी ने सरकार पर उठाए सवाल, महिला सुरक्षा के दावों की खोली पोल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के बचत भवन में आयोजित DISHA के बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 को डायल कर दिया। हालांकि किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। इस बात पर राहुल गांधी भड़क उठे और डीएम से कहा कि मेरा फोन नहीं उठता, ये सुरक्षा है आपकी? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी बचत भवन में DISHA की बैठक में शामिल हुए। जिसमें राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा के दावों को पोल खोलकर रख दी। उस दौरान योगी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

दरअसल, राहुल गांधी इस बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी ले रहे थे। जिस पर डीएम महिला सुरक्षा को लेकर उन्हें आश्वस्त किया। हर्षिता माथुर ने तमाम योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण पर बोलना शुरू किया।पूरी रिंग जाने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं हुई तो राहुल गांधी ने जिलाधिकारी से कहा कि सरकार की क्या यही व्यवस्था है। राहुल गांधी ने जिला अधिकारी को आड़े हाथों लेते हुए सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए, जिनका निस्तारण किया गया।

 

 

Related Articles

Back to top button