बुलंदशहर के जंगल में एक दर्जन से ज्यादा मृत गोवंश मिल

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्जन से गोवंश मिलने से हडक़ंप मच गया है। वहीं, हिंदू संगठनों का आरोप है कि इससे पहले भी गोवंश मिल चुके हैं। प्रशासन इससे साफ इनकार कर रहा है।
बुलंदशहर के कोतवाली खुर्जा नगर इलाके के गांव बरौली के जंगल में 1 दर्जन से अधिक मृत गोवंश मिले हैं। गोवंश मिलने की सूचना लगते ही हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। हिंदू संगठनों के लोगों में रोष है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसी गांव के इलाके में आज से करीब 20 दिन पहले भी 3 दर्जन से अधिक मृत गोवंश मिले थे।
वहीं, मिलने की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारियों मौके पर पहुचे। पिछले मामले को भी लेकर प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा अभी तक जांच नहीं हो पाई है। प्रशासन इसे नेचुरल डेथ बताकर पल्ला झाड़ रहा है। लवी त्रिपाठी एसडीएम खुर्जा ने बताया कि गोवंश मिलने की सूचना मिली थी। वहीं, बजरंग दल कार्यकर्ता गोलू वर्मा का कहना है कि लगातार गोवंश मिल रहे हैं, लेकिन प्रशासन हर बार पल्ला झाड़ लेता है।

Related Articles

Back to top button