न्यू ईयर पार्टी में धड़ाम से गिरीं मौनी रॉय, अब सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल
4PM न्यूज नेटवर्क: देश और दुनिया में नए साल की धूम देखने को मिल रही है। इसी क्रम में बॉलीवुड सितारों ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया। 31 दिसंबर की रात सितारों ने ग्रैंड स्टाइल में सेलिब्रेशन किया। कई सितारे पूरी मस्ती में पार्टी करते नजर आए। इन्हीं सितारों में बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय भी शामिल थीं। मौनी रॉय नए साल की शुरुआत काफी अलग रही क्योंकि वह अपने पति सूरज नांबियार और सबसे अच्छी दोस्त अभिनेत्री दिशा पटानी के साथ जश्न मनाते हुए गिर गईं।
मौनी रॉय का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मौनी रॉय का एक वीडियो सामने आया है। नए साल का जश्न मनाने के बाद एक्ट्रेस पार्टी से बाहर आती नजर आईं और उस दौरान लड़खड़ाकर बुरी तरह गिर गईं। ये सब पैपराजी के कैमरों के सामने ही हुआ और ऐसे में उनका वीडियो कैद हो गया और अब ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कई लोग एक्ट्रेस के लिए कंसर्न जाहिर कर रहे हैं। वहीं कई लोगों का कहना है कि मौनी नशे में थीं। इसलिए ऐसा हुआ। वहीं, कई लोगों का कहना है कि ज्यादा लोग होने की वजह से उन्हें धक्का लग गया।