मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, जेलर को धमकाने के मामले में 2 साल की सजा
Mukhtar Ansari's troubles increased, jailed for 2 years for threatening jailer
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने माफिया मुख्तार अंसारी को लखनऊ के आलमबाग थाने के एक आपराधिक मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने मुख्तार को दो साल की सजा सुनाई है और 37 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। ये फैसला न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने राज्य सरकार की अपील को मंजूर करते हुए पारित किया।
बता दें कि मामले में वर्ष 2003 में तत्कालीन जेलर एसके अवस्थी ने थाना आलमबाग में मुख्तार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी लेने का आदेश देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही उनके साथ गाली गलौज करते हुए मुख्तार ने उन पर पिस्तौल भी तान दी थी। वहीं, इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने मुख्तार को बरी कर दिया था जिसके खिलाफ सरकार ने अपील दाखिल की थी।