मुंबई आपको बहुत कुछ सिखाता है : आंचल सिंह

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह स्टारर ये काली-काली आंखें साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर आई थी। रोमांटिक क्राइम थ्रिलर इस वेब सीरीज की कहानी लोगों को खूब पसंद आई थी। सीरीज का बहुत ज्यादा प्रमोशन नहीं हुआ था, लेकिन इसके बावजूद इस वेब सीरीज ने खूब धमाका मचाया था। सभी कलाकारों का काम दर्शकों को बेहद पसंद आया था। अब हाल ही में मेकर्स पहले सफल सीजन के बाद दूसरे की तैयारी में जुट गए हैं। ये काली-काली आंखें 2 में ग्रे शेड किरदार अदा कर रहीं आंचल सिंह ने हाल ही में नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। डिजिटल प्लेटफार्म ने आंचल को करियर में आगे बढऩे का अवसर दिया। यहां उन्हें लोकप्रियता मिली ग्रे शेड पात्रों से। आंचल कहती हैं कि वास्तविक जीवन में भी आपका कोई एक रंग नहीं होता। अब मुझे वास्तविक पात्र निभाने हैं तो उनमें ग्रे शेड हमेशा रहेगा। गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से आने वाली आंचल इंडस्ट्री में परिवारवाद को लेकर छिड़ी बहस को अनुचित मानती हैं। वह कहती हैं कि निजी तौर पर मुझे लगता है कि माता-पिता या परिवार अपने बच्चों को सहयोग नहीं करेंगे तो कौन करेगा। बाकी संघर्ष तो सभी के जीवन में होते हैं। मैं जब इंडस्ट्री में आई थी तो बहुत जुनूनी थी, काम का उत्साह आज भी है, लेकिन अब थोड़ा ठहराव आ गया है। यह सिर्फ एक्टिंग में नहीं जीवन में भी आवश्यक है। आंचल आगे कहती हैं कि आज मैं जहां भी हूं उसमें डिजिटल प्लेटफार्म का काफी योगदान है। इससे पहले मैंने काफी विज्ञापन किए थे। एक दक्षिण भारतीय फिल्म की। मैं फिल्में करना चाह रही थी, लेकिन जिस तरह की भूमिकाएं मुझे चाहिए थीं, वैसे प्रस्ताव नहीं आ रहे थे। मैं समझ नहीं पा रही थी कि करियर को किस तरह से आगे लेकर जाऊं। असमंजस की स्थिति से गुजर रही थी, उस समय ओटीटी का शानदार दौर आरंभ हुआ। अनदेखी सीजन एक मिला। वो मेरा पहला शो था। मुझे लगा कि यहां पर संभावनाएं हैं। मुंबई आपको सिखा देता है कि हर हाल में सकारात्मक रहना पड़ेगा। सीखते रहना मेरा स्वभाव है। मुझे दूसरे लोगों की कहानी जानने में दिलचस्पी रहती है। वे अनुभव भी बहुत कुछ सिखाते ही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button