एमवाई का मतलब मुकेश और तेजस्वी हो गया है : शाहनवाज

  • भाजपा नेता बोले- महागठबंधन में दरार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। महागठबंधन की ओर से गुरुवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा कर दी गई कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। इस पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, एनडीए का चेहरा क्या होगा, अमित शाह ऐलान कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे, जीतेंगे और सरकार बनाएंगे। इसके बाद और कोई घोषणा की क्या जरूरत है? जब एक बार हमारे जो बड़े नेता हैं उन्होंने ऐलान कर दिया कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं, उनके काम के आधार पर 20 साल में जो उन्होंने किया है, जो केंद्र सरकार ने किया है, विकास के मुद्दे पर मैदान में जाएंगे और जीतेंगे।
इससे पहले शाहनवाज हुसैन ने कहा, महागठबंधन ने महाभूल कर ली है। एमवाई समीकरण वाली पार्टी का मतलब अब मुस्लिम-यादव नहीं है, बल्कि मुकेश सहनी और तेजस्वी हो गया है। उनका जो वोट बैंक था उनसे नाराज हो गया है। उनको कुछ मिलने वाला नहीं है। ये लोग सिर्फ बीजेपी का डर दिखाकर मुस्लिम समाज से वोट लेना चाहते हैं। वो लोग डरेंगे नहीं। हम लोग सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास के रास्ते पर नीतीश के नेतृत्व में लडऩे जा रहे हैं, महागठबंधन में दरार है। दूसरी तरफ बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, लालू यादव और तेजस्वी यादव के सामने कांग्रेस ने घुटना टेक दिया है। कांग्रेस बहुत डींग हांक रही थी कि मख्यमंत्री का उम्मीदवार हम बताएंगे नहीं बाद में तय होगा, लेकिन कांग्रेस जिसका कोई वजूद नहीं है, उसने लास्ट में लालू के दरवाजे पर जाकर घुटना टेक दिया।
उनके कदमों में गिरकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया है, लेकिन आएगा एनडीए, जीतेगा एनडीए, सरकार बनाएगा एनडीए।

Related Articles

Back to top button