नवीन पटनायक करेंगे पटना का दौरा

पटना। नवंबर आज खत्म हो रहा है और दिसंबर में एक तरफ देश के पांच राज्यों का चुनाव परिणाम आएगा तो दूसरी तरफ राजनीतिक रूप से उर्वर बिहार की धरती पर दो ध्रुवों का मिलन होगा। यह मिलन मेलमिलाप वाला होगा या तालमेल या सिर्फ मिलने वाला- यह देखना रोचक होगा। क्योंकि, इस बार देश के गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना आ रहे हैं और अबतक की योजना के अनुसार उनकी भेंट बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तय है। राष्टï्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए जनादेश लेकर सरकार बनाने के बाद आधे रास्ते में महागठबंधन का हाथ थामने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भाजपा के बाकी नेताओं के साथ अमित शाह लगातार तीखा बोलते रहे हैं। जवाब सीएम भी देते रहे हैं। मिलन कराने वाली इस बैठक में ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात होगी। यह भी मायने रखेगी, क्योंकि विपक्षी दलों की पटना में 23 जून को पहली बैठक के पहले दोनों की मुलाकात का फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बन रहे भाजपा-विरोधी दलों के गठबंधन को नहीं मिला था। बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भी आना है, लेकिन संभव है कि जिस तरह पटना में बैठक नहीं होने पर नीतीश ने तेजस्वी यादव को भेज दिया था, उसी तरह कुछ ममता भी करें।

Related Articles

Back to top button