छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को बारूदी सुरंग से उड़ाया, 9 जवान शहीद
4PM न्यूज नेटवर्क: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। नए साल की शुरुआत में ही छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बीजापुर जिले में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सोमवार (06 जनवरी) को जवानों की गाड़ी को निशाना बनाया है। इस दौरान सुरक्षाबलों के काफिले पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है, इस हमले में 8 जवानों समेत एक नागरिक ड्राइवर शहीद हो गए हैं।
8 जवानों समेत एक नागरिक ड्राइवर शहीद
बीजापुर में हुए इस हमले ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक वाहन पर IED ब्लास्ट किया गया। इस धमाके में 9 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि कई अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस्तर रेंज के IG ने इस घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब जवान ऑपरेशन पर निकले थे। घटना से सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ गई है। इससे पहले शनिवार को भी अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में DRG के एक जवान, प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए थे। बीते कुछ समय में यह जवानों पर बड़ा हमला है। मौके पर अन्य जगहों से जवानों की टीम पहुंच रही है। बता दें कि यह घटना कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास की है।
नक्सलियों ने जवानों से भरी पिकअप वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है। इस हमले में अब तक 9 जवानों के शहीद होने की पुष्टि एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा ने की है। सभी शहीद जवान डीआरजी के हैं। ऐसे में शहीदों की संख्या और बढ़ सकती है। छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा कि नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है, उसे और तेज करेगी, सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है, इनके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई जारी रहेगी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वाहन में 15 से ज्यादा जवान सवार थे जो नक्सल विरोधी अभियान से वापस कैंप लौट रहे थे।
- नक्सलियों ने पहले से ही जवानों को निशाना बनाने के लिए बारूदी सुरंग बिछा रखा था जिसकी चपेट में आकर 9 जवान शहीद हो गए।