एनडीए सिर्फ जुमलेबाजी करती है: पायलट

  • कांग्रेस नेता ने सीएम नीतीश कुमार से मांगा जवाब
  • कन्हैया कुमार पटना पुलिस की हिरासत में

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। पटना में कांग्रेस पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में शामिल होने के लिए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सचिन पायलट ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में गरीबी चरम पर है। बिहार में कई सरकारें आईं, लेकिन युवाओं को रोजगार देने के वादे पूरे नहीं हुए। इसीलिए पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे पर अब सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी नहीं चलेगी। सचिन पायलट ने कहा कि यह केवल कांग्रेस का मुद्दा नहीं है, बल्कि हर उस युवा का मुद्दा है जो रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की कि वे पलायन के कारणों को गंभीरता से लें और इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाएं। सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 11 सालों से मोदी सरकार और 20 सालों से नीतीश कुमार की सरकार है, इसलिए उन्हें जवाबदेही निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आंदोलन चुनावी लाभ के लिए नहीं है, बल्कि युवाओं के भविष्य के लिए है। चुनाव आते-जाते रहेंगे, लेकिन हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता युवाओं के साथ बनी रहेगी। वहीं कन्हैया कुमार सदाकत आश्रम से पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में निकले, लेकिन उनके वहां से निकलते ही पुलिस ने उनको राजापुल के पास ही रोक दिया। कन्हैया कुमार आज सदाकत आश्रम से निकलने के बाद अपनी यात्रा के दौरान सीएम हाउस तक जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनको रोक दिया। यात्रा में शामिल लोगों पर वाटर केनन भी चलाया गया। इस दौरान अन्य कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कन्हैया कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार की जनता बेराजगारी और गरीबी से त्रस्त है। यह यात्रा बिहार के नौजवानों और बेरोजगारों के लिए निकाली गई थी।

तेजस्वी जंगलराज का भी क्राइम बुलेटिन जारी करें : चिराग

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लालू परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में जब जंगल राज था, 1990 में जो लोग बिहार छोडक़र दूसरे देश में गए, वे वापस लौटकर नहीं आए। तेजस्वी यादव जो क्राइम का बुलेटिन जारी कर रहे हैं, उन्हें 1990 का भी बुलेटिन जारी करना चाहिए। उस समय हत्या, रेप सहित हर दिन अपराधी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। पासवान ने कहा कि जब मेरे पिता रामविलास पासवान हाजीपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, उस समय जो भी केंद्र में योजनाएं चलाई जा रही थीं, सभी योजनाओं को हाजीपुर में लाया जाता था। ठीक उसी तरीके से आप लोगों ने हमें मौका दिया है, तो आने वाले अपने कार्यकाल के पांच साल तक सभी योजनाओं को हाजीपुर में लाने का काम करूंगा।

बिहार चुनाव साबित होगा नीतीश का ‘राजनीतिक श्राद्ध’: पीके

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने को दावा किया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ‘‘राजनीतिक श्राद्ध’’ साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के लोगों को नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निराश किया है।हालांकि, किशोर लोगों की कम उपस्थिति को लेकर नाखुश दिखे और उन्होंने बमुश्किल 10 मिनट रैली को संबोधित करने का फैसला किया। उन्होंने प्रशासन पर ‘‘राज्य के अन्य हिस्सों से आने वाले कम से कम दो लाख लोगों के पटना में प्रवेश करने से रोकने’’ का आरोप लगाया।पूर्व चुनाव रणनीतिकार ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार के इशारे पर काम किया। उन्होंने कहा कि वह 74-वर्षीय नेता (कुमार) का ‘‘राजनीतिक श्राद्ध’’ करेंगे।किशोर ने कहा, ‘‘आइए हम इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। जंगलराज लेकर आए लालू प्रसाद ने बिहार के लोगों को निराश किया। वे अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक नए प्रकार के नौकरशाही ‘जंगल राज’ से जूझ रहे हैं और नीतीश का समर्थन करने वाले नरेन्द्र मोदी ने भी लोगों को निराश किया है।’

‘प्रशांत किशोर की रैली एक फ्लॉप शो : नीरज

इस बीच, जनता दल (यूनाइटेड) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया, प्रशांत किशोर की रैली एक फ्लॉप शो थी। जो लोग आए, उनकी संख्या शाम को टहलने वालों की आम भीड़ से ज़्यादा नहीं थी।

Related Articles

Back to top button