उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पीएम के हस्तक्षेप से मचा बवाल

  • वाराणसी गैंपरेप मामले में पीएम मोदी ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन को किया था तलब
  • कांग्रेस ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना
  • सीएम का काम पीएम को करना पड़ रहा है : अजय राय
  • योगी जी मुंह के बड़े नेता हैं, फर्जी एनकाउंटर करवाते हैं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने के बाद वहां के अधिकारियों को बुलाकर जिले की कानून व्यवस्था पर फिड बैक लेने की खबरों के आने के बाद यूपी की सियासत में भूचाल आ गया है। विपक्ष ने इन तस्वीरों के आधार पर राज्य की योगी सरकार को घेर लिया है। इसी के साथ कांग्रेस ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है।
दरअसल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने जनपद के चर्चित गैंगरेप मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन से जानकारी ली। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है। उनका कहना है कि यूपी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरफ फेल है और इसीलिए वाराणसी के इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी को हस्तक्षेप करना पड़ा।

गैंगरेप घटना बनारस के माथे पर बड़ा कलंक : अजय राय

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वाराणसी में हुई गैंगरेप घटना बनारस के माथे पर बड़ा कलंक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद अपने संसदीय क्षेत्र में समीक्षा करनी पड़ रही है जबकि यह काम तो मुख्यमंत्री का था। निश्चित तौर पर बीजेपी का हाईकमान उत्तर प्रदेश सरकार से तब संतुष्ट रहता जब करवाई पहले ही हो गई होती. लेकिन, इस मामले पर मोदी जी खुद संज्ञान ले रहे हैं इसका मतलब उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल है।

अपराधियों को बीजेपी का संरक्षण

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना के बारे में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इसके पीछे सत्ता का संरक्षण प्राप्त है और मिली भगत है। जब हमने अधिवेशन में मुद्दा उठाया तब जाकर तंत्र जागा है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पूर्व में हुई घटना में भाजपा कार्यकर्ताओं को बचाने का प्रयास हुआ। आखिर में उनके घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चला। वहीं आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलने वाले सवाल पर भी उन्होंने तंज कसा और कहा कि योगी जी मुंह के बड़े नेता हैं, फर्जी एनकाउंटर करवाते हैं।

भाजपा नेताओं ने आतंकियों के साथ बिरयानी खाई

अजय राय ने तहव्वुर राणा को भारत लाने के पीछे बीजेपी की कूटनीतिक जीत वाले दावे पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कसाब को किसने फांसी दिया था? हकीकत तो यह है कि आतंकवादियों के साथ भारतीय जनता पार्टी रहती है। भाजपा नेताओं ने आतंकियों के साथ बिरयानी खाई थी, जबकि कांग्रेस तो हमेशा आतंकवादियों पर कार्रवाई करती है।

दिल्ली वालों को लखनऊ वाले धोखा दे रहे : अखिलेश

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर जमकर हमलावर दिखे। उन्होंने साफ कहा कि कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। सीएम को साइड लाइन कर दिया गया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली वालों को लखनऊ वाले धोखा दे रहे हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वाराणसी में हुई घटना पर पीएम द्वारा अधिकारियों से सीधे पूछा जा रहा कि उस घटना में कितने पकड़े गए हैं। जब पीएम सीधे अधिकारियों से पूछ रहे हैं तो कानून व्यवस्था कहां बची। यही सरकार व कानून व्यवस्था की पोल खोलता है।

आगरा में स्वाभिमान रैली में अराजकता, लोग परेशान

  • सम्मेलन स्थल पर लहराए डंडे और हथियार
  • करणी सेना ने सपा सांसद के खिलाफ किया प्रदर्शन
  • पुलिस रही अलर्ट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आगरा। सपा नेता रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिये गए बयान पर आज आगरा में राजपूतों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की वजह से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर प्रशासन ने भी जमकर तैयारी की है। प्रदर्शन के दौरान डंडे और हथियार भी लहराए गए। पुलिस ने इस प्रदर्शन को रोकने के लिए हजारों लाठियों समेत कई व्यवस्थाएं लगाई थीं। बता दें रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं पहुंचे जारी है। करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया हेलिकॉप्टर से सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।

रक्त स्वाभिमान रैली में जा रहे ट्रैक्टर को रोका, ट्रॉली में छुपाकर रखे थे डंडे

ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर रक्त स्वाभिमान रैली में जा रहे लोगों को पुलिस ने सिकंदरा चौराहे पर रोक लिया। तलाशी ली गई तो ट्रॉली के अंदर से डंडे बरामद हुए। आगरा के गढ़ी रामी में आयोजित करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में युवा डंडे और हथियार लेकर पहुंचे हैं। इस दौरान सम्मेलन में पुलिस फोर्स को देख युवाओं ने हथियार लहराए। गौरतलब है कि करणी सेना की ओर से एक डंडा-एक झंडा के साथ आने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया था।

फोर्स के साथ एमजी रोड पर पुलिस का फ्लैग मार्च

एक ओर गढ़ी रामी में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में भीड़ बढ़ रही है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने एमजी रोड पर फ्लैग मार्च किया। बता दें, एमजी रोड पर ही सपा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास है। सम्मेलन को लेकर पुलिस के निर्देशों के बाद हाईवे की दुकानों को बंद रखा गया है। कोई बुलडोजर लेकर न आए इसके लिए सभी जेसीबी मशीनों को पहले ही जब्त कर लिया गया है।

सपा सांसद के आवास पर कड़ा सुरक्षा घेरा

राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर कड़ा सुरक्षा पहरा लगाया गया है। गढ़ी रामी से ही पहले क्षत्रिय करणी सेना ने कूच कर सांसद के आवास पर हमला किया था। अब इस तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर पुलिस भी अलर्ट है।

Related Articles

Back to top button