NEET PG 2025 : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब पूरे देश में एक ही पाली में आयोजित होगी परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को निर्देश दिया कि वह NEET PG 2025 की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में न करें., बल्कि एक शिफ्ट में सुनिश्चित करें.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः नीट पीजी 2025 परीक्षा को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि 15 जून को होने वाली परीक्षा पूरे देश में एक शिफ्ट में आयोजित की जाए। यह फैसला दो शिफ्ट में परीक्षा कराने के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुनाया गया।
नीट पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर एक ही पाली में किया जाएगा. दो पालियों में परीक्षा आयोजित करने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान आज, 30 मई को सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम एक पाली में आयोजित करने का फैसला सुनाया. एग्जाम का आयोजन 15 जून को सीबीटी मोड में किया जाएगा. पहले परीक्षा दो पालियों में आयोजित करने का शेड्यूल जारी किया गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को निर्देश दिया कि वह NEET PG 2025 की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में न करें., बल्कि एक शिफ्ट में सुनिश्चित करें. कोर्ट ने एनबीई को निर्देश दिया कि वह पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए एग्जाम को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने की व्यवस्था करे. कोर्ट ने कहा कि 15 जून को होने वाली परीक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए अभी भी समय बचा है. शीर्ष अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि निकाय के पास केंद्रों की पहचान करने के लिए अभी भी पर्याप्त समय है.