रेखा सरकार पर विपक्ष का प्रहार
100 दिन में 100 जुमले : देवेंद्र यादव

- जमीन पर काम कर रही सरकार : वीरेंद्र्र सचदेवा
- भाजपा 100 दिन का पेश करेगी रिपोर्ट कार्ड
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश भाजपा सरकार अपनी नीति और नीयत को सच्चा और अच्छा बता रही है। इसे लेकर शुक्रवार को वह अपना रिपोर्ट कार्ड भी पेश करने जा रही है। इससे एक दिन पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए चुनाव पूर्व किए वादों पर कटाक्ष किया। कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि सिर्फ सौ दिन में सौ जुमले ही बोले हैं भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया। वहीं भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र्र सचदेवा ने कहा जमीन पर सरकार काम कर रही है। सरकार की शुरुआती गति तेज और जिम्मेदारी भरी रही है। बहानों के बजाय समाधान दिया जा रहा है। सीएम खुद जमीनी स्तर पर निरीक्षण करती हैं।
मेरी नजर में यह श्रेष्ठ और सक्रिय सरकार है। आयुष्मान भारत कार्ड लागू हो गया। इससे वरिष्ठ नागरिकों में उत्साह है। उनको इसका लाभ भी मिल रहा है। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना से जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवा मजबूत हुई है। मोहल्ला क्लीनिक पहले एस्प्रिन बांटने तक सीमित रह गए थे। आरोग्य मंदिर में जांच, एक्स-रे और परामर्श सरीखी सुविधाएं मिल रही हैं। बिल्कुल। 400 नई ई-बसों ने सार्वजनिक परिवहन को सहारा दिया है। जल संकट से जूझ रहे इलाकों में टैंकरों पर जीपीएस लगाने से पारदर्शिता आई है। अब हर टैंकर तय गंतव्य पर पहुंच रहा है। इससे पानी की कालाबाजारी थमी है।
केजरीवाल ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए एनओसी की मांग करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दी है। उनका निजी पासपोर्ट 2018 में समाप्त हो गया था। विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह ने ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 4 जून को तय की है। अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि उनका पासपोर्ट 2018 में एक्सपायर हो गया था। वह दिल्ली के सीएम होने के नाते अपने आधिकारिक पासपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे थे। अब वह अपने निजी पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए एनओसी मांग रहे हैं। उनके वकील ने कहा कि वह 10 साल के लिए अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण चाहते हैं। बृहस्पतिवार को आबकारी नीति से जुड़े मुख्य मामले की सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, के कविता और अन्य आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए।
मध्यम व गरीब विरोधी है सरकार : सौरभ भारद्वाज
दिल्ली में 27 साल बाद बनी भाजपा की सरकार से लोगों को काफी उम्मीद थी, लेकिन 100 दिन में ही सारे सपने टूट गए। मध्यम वर्ग की कमर टूट गई। गरीब पिस रहा है। केजरीवाल सरकार ने मुफ्त पानी-बिजली सहित दूसरी सुविधाओं पर भी भाजपा की सरकार ने कैंची चलाई। लेकिन योजना का फायदा किसे मिल रहा है। आने वाले दिनों में इस योजना की सच्चाई सामने आएगी। दूसरे राज्यों की तरह यहां भी कुछ नहीं मिलेगा। जबकि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के हर व्यक्ति को मुफ्त सुविधा दी। मोहल्ला क्लीनिक बनाए जिन्हें ये बंद कर रहे हैं। नाम बदलने से कुछ नहीं होता, केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला बसें चलाई थी, उसी का नाम बदल दिया। पानी के टैंकर में जीपीएस की सुविधा पहले से है। इस सरकार ने कुछ नहीं किया।