न कद घटा न पद, मैं भाजपा में ही ठीक : मेनका गांधी

  •  राष्टï्रीय कार्यकारिणी से बाहर किए जाने पर सुल्तानपुर सांसद ने अब दिया जवाब

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की राष्टï्रीय कार्यकारिणी से पिछले दिनों वरुण गांधी समेत बाहर किए जाने पर भाजपा सांसद मेनका गांधी ने सधा सा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरा न कद घटा और पद। न मुझे कोई फर्क पड़ा और किसी और पर। यह कोई बड़ी चीज नहीं है। हर वर्ष कार्यकारिणी बदली जाती है। कार्यकारिणी को बदलना पार्टी का हक है। उन्होंने कहा कि मैं 25 साल से कार्यकारिणी में बैठी थी। अगर उसे बदल दिया गया तो कौन सी बड़ी बात हो गई। नए लोगों को भी मौका मिलना चाहिए। इसमें चिंता जैसी कोई बात नहीं है। मैं भाजपा में ही ठीक हूं। उन्होंने कहा मेरी नजर लेखपाल से लेकर तहसीलदार तक पर है। मां की तरह सहेज कर घर की तरह संसदीय क्षेत्र के लोगों का दुख बांट रही हूं। उन्होंने दिसंबर तक एफएम रेडियो सेंटर संचालित कराने का एलान किया। चौपाल में उन्होंने लोगों से संवाद करते हुए सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की सराहना की। नंदौली ग्राम पंचायत में प्रगतिशील किसान जमील अहमद के आटा मिल का जायजा लेते हुए सांसद ने आदर्श किसान से मल्टीग्रेन आटा, बेसन व हींग के पौधे की खरीदारी की। साथ ही आदर्श किसान को जिला मुख्यालय पर एक मॉडल शॉप दिलाने की घोषणा की। कहा कि संसदीय क्षेत्र में जमील की तरह यदि 500 किसान हो जाएं तो जिले का नाम समृद्घ जनपदों में शामिल हो जाएगा। बल्दीराय क्षेत्र में सांसद ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण का निर्देश संबंधित को दिया।

मुझे चोरी व भ्रष्टाचार से सख्त नफरत

संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन सांसद मेनका गांधी भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्त दिखीं। एक किसान के क्रेडिट कार्ड की धनराशि पर बैंक मैनेजर की ओर से लगाए गए मनमाने ब्याज की शिकायत पर सांसद बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा पर पहुंच गईं उन्होंने शाखा प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई। मेनका गांधी ने कहा कि मुझे चोरी और भ्रष्टाचार से सख्त नफरत है। अगर किसान को ठगा तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। उन्होंने किसान के क्रेडिट कार्ड पर लगाए गए मनमानी ब्याज को तत्काल वापस लेने का निर्देश दिया। बैंक मैनेजर के आश्वासन पर सांसद बैंक शाखा से वापस लौटीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button