NEET PG की नई तारीखों का ऐलान, इस दिन होगी परीक्षा
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG परीक्षा की नई डेट का ऐलान कर दिया है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG परीक्षा की नई डेट का ऐलान कर दिया है। NTA ने नीट पीजी 2024 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। NTA के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही ये भी कहा गया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। NTA ने एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा करने के बाद इस एग्जाम की नई तारीख की घोषणा की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NTA ने इससे पहले नीट पीजी के एग्जाम की डेट रद्द कर दी थी। वहीं नीट पीजी के इस एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी छात्रों को जल्द बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर दी जाएगी।
23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा को यूजी परीक्षा के लिए लीक हुए पेपर सहित कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद के बीच शुरू होने से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था।