अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का नया पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
New poster of Akshay Kumar's film 'Bachchan Pandey' released, trailer will be released on this day
4पीएम न्यूज नेटवर्क
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का नया लुक सामने आ गया है। इस पोस्टर में ‘बच्चन पांडे’ का धकड़ अवतार देखने को मिला है। अक्षय कुमार के इस लुक को उनके फैंस भी खूब पसंद कर रहे है।
अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, इस कैरेक्टर के कई शेड्स हैं। बच्चन पांडे आपको डराने, हंसाने, रूलाने सबके लिए तैयार है। बस अपना प्यार बरसाएं। साथ ही अक्षय ने यह भी लिखा है कि ट्रेलर 18 फरवरी को आने वाला है।
This is one character that has more shades than a paint shop! #BachchhanPaandey aapko daraane, hasaane, rulaane sab ke liye ready hai. Please give him all your love 🙏🏻
Trailer Out on 18th Feb, 2022. pic.twitter.com/zsEhEnwPeZ— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 15, 2022
इससे पहले अक्षय कुमार की मूवी ‘बच्चन पांडे’ के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। उन सभी पोस्टर में अक्षय दमदार लुक के साथ नजर आए थे। अब देखना है कि ‘बच्चन पांडे’ के ट्रेलर में इनका कैसा लुक दिखाई देता है। बता दें कि 18 फरवरी को ट्रेलर लॉन्च की भी घोषणा कर दी गई है। ट्रेलर लॉन्च की घोषणा रिलीज किए गए नए लुक के पोस्टर के साथ की गई है। वहीं ये फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।