महाबोधि मंदिर मामले में नया मोड़, कुख्यात का ऑडियो हो रहा वायरल
पटना। बिहार के महाबोधि मंदिर उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंदिर की सुरक्षा हाई अलर्ट पर है। वहीं धनबाद के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के द्वारा पत्र के माध्यम से उड़ाने की धमकी मिली थी। महाबोधि मंदिर बम से उड़ाने की धमकी के बाद बिहार पुलिस के साथ-साथ देश के विभिन्न सुरक्षा एजेंसी भी जांच पड़ताल में जुटी है। इसी क्रम में आरोपी प्रिंस खान का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने आप को बेगुनाह बता रहा है।
वहीं ऑडियो के माध्यम से आरोपी प्रिंस खान ने कहा कि न्यूज़ के माध्यम से पता चला है कि मेरे ऊपर आरोप लग रहा है मंदिर उडऩे का। यह पूरी तरह से गलत है। जिस तरह मेरे लिए मस्जिद है, उसी तरह मेरे लिए मंदिर भी है। इन सभी चीजों की जांच कीजिए, पता चल जाएगा। माय नेम इज खान, आई एम नॉट टेरेरिस्ट। यह सब हम लोग नहीं करते हैं हिंदू मुस्लिम। यह सब कारनामा विरोधी पार्टी की है, जो मेरा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। हमारे घर वालों को परेशान करने के लिए यह करवाया गया है। सैफी तो मेरा बिजनेस संभालता है। वह अपराधी नहीं है झूठा आरोप लगता है। वह बिजनेस देखा है। हम देशद्रोही नहीं है, हम पाकिस्तान के नहीं हैं हम हिंदुस्तान के हैं। मेरा भारत महान है।
प्रिंस खान ने कहा कि हमको सिर्फ कोयला टेंडर और लोहा से मतलब है। हम देश के खिलाफ कोई काम नहीं कर रहे हैं और ना कभी करेंगे। देश के खिलाफ कोई भी काम यह सिर्फ अफवाह फैलाया जा रहा है। घर वालों को परेशान करने के लिए। विरोधी मेरा कुछ नहीं कर पा रहा है, इसलिए घर वालों को परेशान कर रहा है। आप लोग जांच कीजिए उन लोगों का पता चल जाएगा। हम भी हिंदुस्तानी हैं, मेरा भारत महान है।
एक पत्र के माध्यम से महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी वाले पत्र में आईएसआई का भी जिक्र किया गया है। उसके बाद से ही बिहार पुलिस के साथ-साथ देश के विभिन्न सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है। धमकी भरा पत्र के बाद बोधगया का सुरक्षा और बढ़ा दिया गया है। वहीं सत्यता की जांच के लिए बिहार पुलिस के साथ-साथ सभी सुरक्षा एजेंसी आरोपी को धर दबोचने के लिए झारखंड राज्य के कई जिलों में छापेमारी कर रही है।