भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेडऩे की तैयारी में नक्सली? खुफिया सूचना के बाद एनआईए ने नक्सल प्रभावित राज्यों में छापेमारी की
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) शुक्रवार को प्रतिबंधित संगठन के नेताओं के खिलाफ चार राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए की जांच से संकेत मिला है कि कई फ्रंटल संगठनों और छात्र विंग को भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेडऩे के इरादे से कैडरों को प्रेरित करने और भर्ती करने तथा नक्सल विचारधारा का प्रचार करने का काम सौंपा गया है।
एनआईए सूत्रों ने बताया कि उन पर इस एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आतंकी और हिंसा की साजिश रचने का आरोप है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा नक्सल मामले में जिन चार राज्यों में छापेमारी की जा रही है, उनमें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
इससे पहले गुरुवार को एनआईए ने पाकिस्तान स्थित जासूसी रैकेट के जरिए गोपनीय रक्षा जानकारी लीक करने से जुड़े एक मामले के सिलसिले में भारत के सात राज्यों में छापेमारी की थी।
आतंकवाद विरोधी एजेंसी के एक बयान के अनुसार, 28 अगस्त को गुजरात, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा में 16 स्थानों पर छापेमारी की गई।
बयान में कहा गया कि यह मामला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के जासूसी रैकेट के जरिए भारतीय नौसेना के बारे में वर्गीकृत जानकारी लीक करने से संबंधित है।