जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ एक्शन में एनआईए, पांच जिलों में छापेमारी जारी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद रोधी मामले में जांच के तहत मंगलवार को कश्मीर घाटी के पांच जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की। यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने घाटी के बारामूला, गांदरबल, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापे मारे।
एनआईए ने जिन नए आतंकी संगठनों पर छापेमारी की है। उनमें उनमें टीआरएफ, यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर, मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद, जम्मू एंड कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स, कश्मीर टाइगर्स, पीएएएफ और अन्य संगठन शामिल हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में आतंकवादी संगठनों की नवगठित शाखाओं और ओवरग्राउंड वर्कर्स के घर में छापेमारी की गई है। हृढ्ढ्र ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, इन प्रतिबंधित संगठनों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के जिन घरों पर छापेमारे गए हैं। उनकी जम्मू-कश्मीर में आतंक, हिंसा और तोडफ़ोड़ से संबंधित गतिविधियों के लिए जांच की जा रही है।