निखिल ने फ्रीडम एट मिडनाइट की शूटिंग के लिए राजा गज सिंह का जताया आभार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
निखिल आडवाणी अपनी आगामी सीरीज फ्रीडम एट मिडनाइट की तैयारियों में जुटे हैं। इस सीरीज की शूटिंग उन्होंने उम्मेद भवन में की है। निखिल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की है। साथ ही राजा गज सिंह का आभार जताया है। इस सीरीज की शूटिंग उम्मेद भवन में करीब तीन दिनों तक हुई है। निखिल आडवाणी ने सीरीज की पूरी कास्ट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, तीन दिनों के लिए शानदार उम्मेद भवन पैलेस में शूटिंग करने का अवसर मिला। इसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यहां फ्रीडम एट मिडनाइट की शूटिंग, इस सीरीज के लिए बड़ी बात है। इसके साथ उन्होंने मारवाड़-जोधपुर के महाराजा गजसिंह जी द्वितीय का आभार जताया। निखिल ने लिखा, अपने इस शाही पैलेस के दरवाजे खोलने और हमें इस राजसी महल के अंदर शूटिंग करने का अवसर देने के लिए महाराजा गजसिंह जी का शुक्रिया। इतिहास और संस्कृति को संरक्षित करने की उनकी प्रतिबद्धता इस पैलेस के हर कोने में चमकती है। उनके पिता महाराजा हनवंत सिंह का भारत की स्वतंत्रता में बड़ा योगदान रहा है। इसके अलावा निखिल आडवाणी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा कर यह जानकारी भी दी है कि इस सीरीज की शूटिंग पूरी कर ली है। मालूम हो कि इस सीरीज में सिद्धांत गुप्ता को पंडित जवाहर लाल नेहरू, चिराग वोहरा को महात्मा गांधी और राजेन्द्र चावला को सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका में देखा जाएगा। बहुप्रतीक्षित सीरीज फ्रीडम एट मिडनाइट में पाकिस्तानी लीडर मोहम्मद अली जिन्ना की भूमिका में आरिफ जकारिया दिखेंगे। वहीं, जिन्ना की बहन फातिमा का किरदार इरा दुबे अदा करती दिखेंगी। फ्रीडम एट मिडनाइट सीरीज इसी नाम से लिखी लैरी कॉलिन्स और डोमिनिक लैपिएर की किताब पर आधारित है। इस किताब में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में गहराई से लिखा गया है।