पहली ही फिल्म में मिला बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड, फिर फ्लॉप्स की लंबी कतार, जानें कौन है ये एक्टर
बॅालीवुड के इस अभिनेता ने अपनी पहली ही फिल्म से धमाकेदार एंट्री की थी और उन्हें बेस्ट डेब्यू अवॅार्ड भी मिला।सालों लगातार फ्लॅाप फिल्में देने के बाद यह अभिनेता सफलता की दौड़ में काफी पीछे चला गया। करियर पर जैसे विराम लग गया था,और इंडस्ट्री में उनकी वापसी को लेकर संदेह गहराने लगा था।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बॅालीवुड के इस अभिनेता ने अपनी पहली ही फिल्म से धमाकेदार एंट्री की थी और उन्हें बेस्ट डेब्यू अवॅार्ड भी मिला।सालों लगातार फ्लॅाप फिल्में देने के बाद यह अभिनेता सफलता की दौड़ में काफी पीछे चला गया। करियर पर जैसे विराम लग गया था,और इंडस्ट्री में उनकी वापसी को लेकर संदेह गहराने लगा था। लेकिन तभी उनकी जिंदगी में आई एक ऐसी फिल्म, जिसने न सिर्फ उनके करियर को रफ्तार दी, बल्कि बॉलीवुड के इतिहास में भी अपनी जगह बना ली।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर तहलका मचा दिया। यह फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जबरदस्त हिट साबित हुई। इस शानदार सफलता ने अभिनेता को एक नई पहचान, नया मुकाम और इंडस्ट्री में फिर से स्टारडम दिला दिया। अब वे फिर से बड़े प्रोजेक्ट्स और लीड रोल्स के साथ चर्चा में हैं।
साल 2023 बॉलीवुड के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, खासकर शाहरुख खान के लिए। उन्होंने एक ही साल में दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों – ‘पठान’ और ‘जवान’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। दोनों फिल्मों ने मिलाकर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और शाहरुख को एक बार फिर ‘बॉलीवुड के बादशाह’ के तौर पर स्थापित कर दिया। लेकिन इसी साल के आखिरी महीनों में एक और बॉलीवुड फिल्म रिलीज़ हुई, जिसने सभी को चौंका दिया। यह फिल्म शाहरुख की फिल्मों को सीधी टक्कर देती नजर आई और अपनी दमदार कहानी, स्टारकास्ट और निर्देशन के दम पर दर्शकों को खींच लाई।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये की कमाई कर ली और यह साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो गई। शाहरुख की ‘पठान’ और ‘जवान’ जहां एक्शन और देशभक्ति के जज़्बे से भरी थीं, वहीं इस नई फिल्म ने अपने अलग अंदाज़ में दर्शकों का दिल जीत लिया। 2023 का यह मुकाबला न सिर्फ शाहरुख बनाम शाहरुख था, बल्कि उस सरप्राइज़ हिट फिल्म ने यह दिखा दिया कि अच्छी कहानी और प्रेज़ेंटेशन हो, तो कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस का रुख मोड़ सकती है।
900 करोड़ी ‘एनिमल’ से छा गए थे बॉबी
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र काफी सफल रहे हैं. वहीं उनके बड़े बेटे सनी देओल को भी ऐसी ही लोकप्रियता मिली. लेकिन बॉबी देओल के साथ ऐस नहीं हो पाया. बॉबी ने साल 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. बरसात एक एवरेज फिल्म थी, लेकिन बॉबी को पहली फिल्म के लिए ही बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके बाद आई ‘गुप्त’ हिट साबित हुई. लेकिन इसके बाद बॉबी ने एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगा दी थी.
बॉबी अपने समय के एक्टर्स से कदम से कदम मिलाकर नहीं चल पाए. वो सफलता की रेस में पीछे छूट गए. लेकिन उन्होंने एक्टिंग करना जारी रखा. बॉबी ने फिर आश्रम सीरीज में बाबा निराला के किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन बॉलीवुड में उन्हें फिर से जीवंत करने का काम किया रणबीर कपूर की दिसंबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ ने. एनिमल में बॉबी, रणबीर कपूर के अपोजिट विलेन के किरदार में नजर आए थे और छा गए. इस फिल्म ने दुनियाभर में 917 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
27 की उम्र में 18 की तान्या से की थी शादी
डेब्यू के अगले ही साल बॉबी ने 1996 में तान्या देओल से शादी की थी. तब बॉबी 27 जबकि तान्या 18 साल की थीं. शादी के बाद दोनों दो बेटों आर्यमन देओल और धरम देओल के पैरेंट्स बने थे।