नीतीश ने जल संसाधन विभाग में करवाई लूट : प्रशांत किशोर
- सीएम ने कभी नहीं बांटा यह विभाग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है। जहां आरजेडी, जेडीयू और भाजपा चुनावी मैदान में पूरी तरह से एक्टिव हो गई है वहीं जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हो गए हैं। उन्होंने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं। बता दें कि प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में भ्रष्टाचार सब विभाग में है लेकिन जल संसाधन विभाग से अधिक भ्रष्टाचार किसी विभाग में नहीं है।
इसका प्रमाण क्या है, हम आपको बता देतें हैं। किसी गठबंधन की सरकार रहे, सारे विभागों का बंटवारा होता है लेकिन जल संसाधन विभाग और गृह विभाग का बंटवारा नहीं होता है। रोड में चोरी कीजिएगा तो हल्ल हो सकता है और पकड़ा जाइएगा। एकमात्र विभाग है जल संसाधन विभाग जिसको जितना लूटना है लूट लीजिए और कागज पर लिख दीजिए कि बाढ़ आया सब बह गया। नीतीश कुमार 18 साल से मुख्यमंत्री हैं। 9 बार सरकार बनाए लेकिन जल संसाधन विभाग नहीं बांटे।