नीतीश कुमार इस्तीफा दें, राष्ट्रगान के अपमान पर घिरे CM, तेजस्वी समेत पूरा विपक्ष प्रोटेस्ट पर उतरा 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस दौरान बिहार विधानसभा में राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर विपक्ष ने CM नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ऐसे में नीतीश के राष्ट्रगान के समय मुस्कुराने और गंभीर नहीं होने को लेकर RJD के नेताओं ने सदन में जमकर हंगामा किया।

इसे लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार इस्तीफा देकर अपने बेटे निशांत कुमार को गद्दी सौंप दें। वहीं रोहिणी आचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार जी की दिमागी सेहत गड़बड़ हो गई है। आपको बता दें कि जन गन मन के बीच ‘हाय-हेलो और नमस्ते’ कर घिरे नीतीश कुमार, राबड़ी-तेजस्वी समेत विपक्ष ने प्रोटेस्ट किया। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल होने के बाद नीतीश को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा।

https://x.com/yadavtejashwi/status/1902724700473872792

विपक्ष ने नीतीश के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की

बिहार विधानसभा में राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर विपक्ष ने सीएम नीतीश के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग की है। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पर भी केस दर्ज करने की मांग की। सीएम का बचाव करते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि देश की जनता जानती है कि वे राष्ट्रगान का कितना सम्मान करते हैं।

विपक्ष के सदस्यों के इसी प्रदर्शन के बीच नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रेस से बात की और कहा कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है उन्हें देश की 140 करोड़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है हमें उनके स्वास्थ्य की चिंता है, मगर राष्ट्रगान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

वहीं लालू यादव के बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की दिमागी सेहत के साथ कुछ तो जरूर गड़बड़ है ..! उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान की मर्यादा के विपरीत आचरण किया। सदन में सत्र के दौरान निरंतर किए जाने वाले तरह-तरह के हास्यास्पद इशारे, दर्जनों दफा सार्वजनिक मंचों पर सरकारी कार्यक्रमों में अजीबोगरीब हरकतें की, अनेकों अमर्यादित, अभद्र और अश्लील बयान सुनने को मिले हैं।

आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने  एक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान से पहले मंच छोड़ दिया, जिससे आयोजक हैरान रह गए। कुछ मिनट बाद अधिकारी उन्हें वापस लाए और फिर कार्यक्रम आगे बढ़ा। इसे लेकर बिहार विधानसभा में शुक्रवार (21 March) को राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विधानसभा परिसर के साथ ही सदन के अंदर भी इसे लेकर प्रदर्शन हुआ और इस दौरान विपक्ष ने सरकार विरोधी नारे लगाए।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है।
  • नीतीश ने 140 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए।
  • कई नेताओं ने भाजपा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
  • आज देश की 140 करोड़ जनता का सिर शर्म से झुक गया है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=CAfmE2bPsg0

Related Articles

Back to top button