शराब से मरने वालों को मुआवजा नहीं देगी नीतीश कुमार की सरकार
- भाजपा शासित यूपी-हरियाणा से हो रही शराब की सप्लाई : तेजस्वी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में जहरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर राज्य में हंगामा मचा हुआ है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर कोई व्यक्ति जहरीली शराब के सेवन से मरता है तो उसे मुआवजा नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री की टिप्पणी छपरा जिले में बढ़ती जहरीली शराब से मौतों के मद््देनजर भाजपा के नेतृत्व में विपक्ष की कड़ी आलोचना के बीच आई है।
वहीं इस घटना पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से सियासत भी लगातार जारी है। इस बीच राज्य के उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव ने शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। साथ ही उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में ज्यादातर शराब की आपूर्ति उत्तर प्रदेश और हरियाणा से हो रही है। दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है। यह पता चला कि एलओपी वी सिन्हा के घर से 108 कार्टन शराब की बोतलें बरामद की गई हैं।