जितना भी समय लगे, अनुच्छेद 370 तो बहाल होगा ही : फारूक
- राजनाथ सिंह को नेकां नेता का जवाब
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल किया जाएगा, भले इसमें कई साल लग जाएं। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों की आवाज है। इनका यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि था कि भाजपा के रहते हुए अनुच्छेद 370 की वापसी कभी नहीं हो सकती है। अब्दुल्ला ने बारामूला में कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्हें (भाजपा को) इसे रद्द करने में कितने साल लगे? हमें इसे बहाल करने में कई साल लग सकते हैं, लेकिन हम इसे निश्चित रूप से बहाल करेंगे।
यह पूरे जम्मू-कश्मीर की आवाज है, यह लोगों की आवाज है। हाल में हुए आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा ने दावा किया था कि 370 जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का मूल कारण है, लेकिन इसके हटाए जाने के बाद भी हमले हो रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि फिर यह आतंकवाद कहां से आ रहा है? जम्मू-कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए नई दिल्ली जिम्मेदार है।