बीजेपी के संकल्प पत्र पर AAP नेता ने साधा निशाना

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल के नेता एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने शनिवार (25 जनवरी) को अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया। इसमें पार्टी ने रोजगार देने समेत कई वादे किए। वहीं आप आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता की है। उन्होंने प्रेस वार्ता में बीजेपी के संकल्प पत्र पार्ट-3 को लेकर सवाल उठाए हैं। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को जमकर घेरा है।

BJP के पास दिल्ली में कोई विजन नहीं: मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि BJP के पास दिल्ली में कोई विजन नहीं है। अमित शाह ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, उनकी भाषा और घोषणा को देखकर लगा कि वो दिल्ली में चुनाव हार रहे है। दिल्ली में कोई विजन नहीं है। इस बारे में कोई बात नहीं रखी गई है। 50 हजार नौकरी देने की बात कही है, 2.5 करोड़ की जनसंख्या है और सिर्फ 50 हजार नौकरी देने की बात कर रहे हैं। कोविड के दौरान और कोविड के बाद 12 लाख नौकरियां केजरीवाल ने दी हैं।

उन्होंने आगे कहा कि “BJP के लोग मान रहे है कि ये लोग हार रहे है, दुकानों की सीलिंग तुड़वाने की बात कर रहे है, पिछले कई सालों से जो सीलिंग के कारण दुकानें बंद रही उसकी जिम्मेदार कौन है? और जब आप ने इसका विरोध किया तब BJP के लोग हमारा विरोध कर रहे थे। जब सीलिंग हटवानी थी तो BJP ने सीलिंग करवाई क्यों? दिल्ली के व्यापारियों को गैगस्टर की धमकी मिल रही है गोलियां चल रही हैं। दिल्ली का व्यापारी दहशत मे जी रहा है, सिक्योरिटी दो जुमले मत दो। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज गृह मंत्री अमित शाह ने BJP का एक और जुमला पत्र जारी किया।

 

 

Related Articles

Back to top button