अब इसका नाम बदलने की तैयारी में सूबे की सरकार, योगी ने दिया संकेत

Now the government of the state is preparing to change its name, Yogi has indicated

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जिलों और शहरों के नाम बदलने का सिलसिला अभी भी जारी है. इसी कड़ी में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के एक और जिले का नाम बदलने की तैयारी कर रही है. आज यानी शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात के संकेत दिए। दरअसल, आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित कर रहे सीएम योगी ने जिले का नाम बदलकर आर्यनगढ़ करने के संकेत दिए. सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ का यह विश्वविद्यालय सचमुच आजमगढ़ को आर्यनगढ़ बनाएगा, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। आपको बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में बनने वाले विश्वविद्यालय का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रखने की घोषणा की.
सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ ने भले ही दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को लोकसभा में निर्वाचित और सांसदों को भेजा हो, लेकिन उनकी वजह से आजमगढ़ की पहचान धूमिल हुई है, उन्होंने ही दुनिया के सामने पहचान का संकट खड़ा किया है. यह वही आजमगढ़ है, 2017 और 2014 से पहले जब इस जगह के युवा देश के अंदर कहीं जाते थे, होटल में कमरा नहीं था, धर्मशाला में कमरा नहीं था, पहचान का संकट पैदा हो गया था। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि जब सरकार बनने जा रही थी तब माननीय अमित शाह ने कहा था कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ऐसा बनाया जाए कि यह आजमगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की रीढ़ बने।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आपके विकास की धुरी बनता जा रहा है. आजमगढ़ का यह विश्वविद्यालय वाकई आजमगढ़ को आर्यनगढ़ बना देगा, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए: हमें पता होना चाहिए कि ये लोग कौन थे जिन्होंने पहचान का संकट पैदा किया, ये वही लोग थे जो जाति के नाम पर बांट रहे थे, लेकिन उनके परिवार भरने वाले थे। आजमगढ़ हमारे कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहा है, आपको याद है 2007 में आजमगढ़ में मुझ पर हमला हुआ था। सीएम योगी ने कहा कि उस समय जुबली नेशनल कॉलेज में अजीत राय की हत्या इसलिए की जाती थी क्योंकि वह एबीवीपी के कार्यकर्ता थे और उन्होंने कहा था कि गणतंत्र दिवस पर वंदे मातरम गाया जाना चाहिए. कॉलेज में ही प्रिंसिपल के ऑफिस के पास ही उसकी हत्या कर दी गई और एक महीने तक एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई।

Related Articles

Back to top button