त्रिपुरा में हुई हिंसा की आंच पहुंची अब इस प्रदेश में

अमरावती। त्रिपुरा में सांप्रदायिक हिंसा की आंच अब महाराष्ट्र तक पहुंच गई है. शनिवार को अमरावती में त्रिपुरा हिंसा को लेकर जमकर बवाल हुआ, जिस पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जानकारी के अनुसार अमरावती में एक भगवा संगठन द्वारा आयोजित बंद के दौरान भीड़ ने विभिन्न स्थानों पर पथराव किया और दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस के अनुसार, त्रिपुरा में सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में शुक्रवार को अमरावती में मुस्लिम संगठनों द्वारा आयोजित रैलियों के दौरान पथराव की घटनाओं के खिलाफ एक भगवा संगठन के बंद के दौरान यह घटना हुई।
एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार मुंबई से करीब 670 किलोमीटर दूर स्थित पूर्वी महाराष्ट्र के इस शहर के राजकमल चौक इलाके में सैकड़ों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए सडक़ों पर निकल आए. उनमें से कई के हाथों में भगवा झंडे थे। पुलिस के मुताबिक, भीड़ के कुछ सदस्यों ने राजकमल चौक इलाके और कुछ अन्य जगहों पर पथराव किया और दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हंगामे और पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।
रिपोर्ट के मुताबिक अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग को लेकर शुक्रवार को आठ हजार से अधिक लोग अमरावती जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर ज्ञापन सौंपने के लिए जमा हुए थे. ज्ञापन सौंपकर जब लोग निकल रहे थे तो कोतवाली थाना क्षेत्र के चित्रा चौक और कपास बाजार के बीच तीन जगहों पर पथराव किया गया. कोतवाली पुलिस अब तक दंगा समेत विभिन्न आरोपों में 11 प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है। एक अधिकारी ने बताया कि दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button