अब koo के अकाउंट को भी किया सस्पेंड
Now koo's account has also been suspended

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म koo का अकाउंट 16 दिसंबर को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले एलन मस्क ने दुनियाभर के कई आलोचक पत्रकारों को ट्विटर से हटा दिया था। जब से ट्विटर को मस्क ने पूरी तरह अधिग्रहण किया है तब से ट्विटर कंपनी में कई बदलाव देखने को मिले हैं। बता दें मस्क ने 15 दिसंबर को द न्यूयॉर्क टाइम्स और भी कई नामी मीडिया संस्थानों के पत्रकारों का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था।