03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 भाजपा सांसदों को धक्का देने के आरोपों पर राहुल गांधी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मुझे धक्का दे रहे थे और अंदर जाने से रोक रहे थे। दरअसल संसद परिसर में गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि अमित शाह जी की बात को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा, आप अंबेडकर जी के काम की बात करें। कांग्रेस ने अंबेडकर जी की हमेशा उपेक्षा की है। नेहरू जी ने उन्हें दो बार चुनाव में हरवाया। उनके नाम पर एक भी मेमोरियल नहीं बनवाया और उन्हें भारत रत्न भी नहीं दिया। अंबेडकर जी के लिए हमारी सरकार ने जो काम किया है, वह कांग्रेस कभी नहीं कर पाई।

3 लालू यादव की ओर से गृह मंत्री अमित शाह को पागल बताए जाने पर जेडीयू ने पलटवार किया है. नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव को बताना होगा कि आपने अंबेडकर के लिए क्या किया? जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि लालू यादव अमित शाह पर सवाल तो उठाते हैं, लेकिन आपको समझना होगा कि अगर आप अंबेडकर की बात करते हैं तो आपने पटना में 400 करोड़ से अधिक की संपत्ति कैसे खरीद ली?

4 केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा आंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद विपक्ष हमलावर है। साथ ही सत्ता पक्ष भी पीछे नहीं हट रहा है। इस बीच बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भाजपा के दो सांसद प्रताप सिंह सारंगी और मुकेश राजपूत को गंभीर चोटें आई हैं।

5 इन दिनों कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है। इसी बीच बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, “अगर कांग्रेस को कुछ आपत्तिजनक लगा, तो उन्होंने संसद में मौके पर इसका जवाब क्यों नहीं दिया? 12 घंटे के बाद उन्होंने 12 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया… क्या सोरोस की गुप्त सेवा ने उन्हें कोई संकेत भेजा था” अगली सुबह उन्हें 12 सेकंड का वीडियो तैयार करना होगा. कांग्रेस लाख बार चेहरा बदल ले, लेकिन आईना कभी झूठ नहीं बोलता”

6 महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि “यह बहुत पवित्र भूमि है। यहां आने के बाद सभी को एक ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है… संघ परिवार को अगले वर्ष 100 साल हो रहे हैं, यब बहुत बड़ी बात है… जिसको निरपेक्ष भावना से सामाजिक काम करना है, उसे यहां जरूर आना चाहिए।”

7 संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के कथित बयान पर अलग अलग राजनैतिक पार्टियों के वक्तव्य सामने आ रहे हैं। इस कड़ी में आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ये देश बाबासाहेब आम्बेडकर का अपमान नहीं सहन करेगा, और जितनी भी इसकी निंदा की जाए वो कम है।

8 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिए बयान पर उदित राज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए। हालाँकि अपनी गलती को मानने के बजाए कांग्रेस को कसूरवार ठहरा रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि इनके दिमाग में डॉ. आम्बेडर के प्रति कितना ज़हर है। ये लोग शुरू से ही डॉ. आम्बेडकर से नफरत करते रहे हैं ।

9 लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने सांसदों को धक्का दिया. अब इस पर आम आदमी पार्टी राहुल गांधी के समर्थन में आई है. इसे लेकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ”BJP संसद में गुंडागर्दी करने गए हैं? बीजेपी वाले सोचते हैं कि सबका गला दबा दो, सबको बोलने मत दो, यह तो अच्छी बात नहीं है. आप अगर हिंसा पर उतारू हैं तो संसद के अंदर भी, संसद की जगह हिंसा का अखाड़ा बन जाएगा.

10 बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोतले हुए कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जो कुछ कहा कि वो बिल्कुल स्पष्ट कर दिया। लेकिन कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दल बात का बतंगड़ बना रहे हैं और चीजों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं, क्योंकि वो हताश और निराश हैं । इसलिए लोगों का विश्वास जीतने के लिए झूठा नेरेटिव बना रहे हैं। देश की जनता को प्रधानमंत्री पर विश्वास है, क्योंकि बीजेपी ने वो सारे काम किए जिससे बाबा साहब आंबेडकर को सम्मान मिला।

 

Related Articles

Back to top button