दिल-दिमाग और त्वचा के लिए है वरदान जायफल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जायफल एक लोकप्रिय मसाला है जिसे विभिन्न व्यंजनों में इस्तेमाल किया जाता है। अपने स्वाद के अलावा यह मसाला अपने गुणों के लिए भी जाना जाता है। रोजाना सुबह जायफल का पानी पीने से सिर्फ दिल और दिमाग ही नहीं बल्कि पूरे सेहत बेहतर होती है। साथ ही यह त्वचा के लिए भी गुणकारी होता है। जायफल अपने बेहतरीन गुणों की वजह से सदियों से कई समस्याओं के समाधान के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे कई लोग नटनेग के नाम से भी जानते हैं। हालांकि, स्वाद के साथ ही यह मसाला सेहत को कई फायदे भी पहुंचाता है। यही वजह है कि रोजाना सुबह एक गिलास पानी में एक चुटकी जायफल मिलाकर पीने से स्वास्थ्य बेहतर होता है।

नींद की गुणवत्ता सुधारे

अपने कूलिंग इफेक्ट के लिए मशहूर जायफल आपकी नींद को बेहतर करने में मदद करता है। ऐसे में रोजाना इसका पानी पीने से इसमें मौदूद मिरिस्टिसिन और मैग्नीशियम जैसे कंपाउंड नींद की गुणवत्ता में सुधार करते हैं। ऐसे में सोने से पहले जायफल का पानी पीना अनिद्रा से जूझ रहे लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

ओरल हेल्थ अच्छी रखे

जायफल का पानी पीने के आपको अपने ओरल हेल्थ बेहतर रखने में भी मदद मिल सकती है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल गुण ओरल इन्फेक्शन और सांसों से आने वाली बदबू से निपटने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा जायफल के पानी से गरारे करने से मसूड़ों की बीमारी का खतरा भी कम हो सकता है।

पाचन बेहतर बनाए

पारंपरिक रूप से जायफल का इस्तेमाल पाचन में सुधार के लिए किया जाता रहा है। यह डाइजेस्टिव एंजाइम्स को उत्तेजित करता है, खाना पचाने में मदद करते हैं और सूजन, गैस और कब्ज जैसी सामान्य पाचन समस्याओं से राहत दिलाते हैं।

ब्रेन हेल्थ में सुधार करे

जायफल में मौजूद मिरिस्टिसिन और मैसिलिग्नन जैसे असेंशियल ऑयल अपने न्यूरोप्रोटेक्टिव गुणों के लिए जाने जाते हैं। ये कंपाउंड कॉग्नेटिव फंक्शन को बढ़ा सकते हैं, याददाश्त में सुधार कर सकते हैं और अल्जाइमर जैसी न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों से भी बचा सकते हैं। वहीं एंटीऑक्सीडेंट और असेंशियल ऑयल से भरपूर जायफल आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद कंपाउंड आपके शरीर को इन्फेक्शन से बचाने के साथ ही फ्री रेडिकल्स से लडऩे और पुरानी बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद करते हैं।

त्वचा को हेल्दी बनाए

जायफल के एंटी- माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को लाभ पहुंचा सकते हैं। नियमित रूप से जायफल का पानी पीने से मुंहासों और दाग-धब्बे कम करने में मदद मिलती है। साथ ही इससे त्वचा साफ, स्वस्थ बनती है और इसकी रंगत भी निखरती है। यह त्वचा की लोच बनाए रखने और एजिंग के लक्षणों को कम करने में भी मददगार है।

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे

उच्च रक्तचाप तब होता है जब धमनियों में रक्त का दबाव सामान्य से अधिक होता है। जायफल में भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है, जो ब्लड वेसल्स को फैलाने में मदद करता है, जिससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है। साथ ही इसमें कैल्शियम, आयरन और मैंगनीज भी होता है, जो हार्ट को हेल्दी बनाने में मदद करता है। जिससे शरीर नार्मल बना रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button