जनता की शिकायतों पर 24 घंटे में एक्शन लें अफसर: खट्टर
सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग में जुटी खट्टर सरकार कहा, शिकायतों में देरी की तो गिरेगी गाज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। हरियाणा में 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर की अगुआई वाली सरकार ने इमेज बिल्डिंग शुरू कर दी है। खट्टर सरकार की ब्रांडिंग के लिए अफसरों ने सोशल मीडिया पर फोकस शुरू कर दिया है। खुद सीएम खट्टर भी इसको लेकर एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने अफसरों को दो-टूक कह दिया है कि सोशल मीडिया पर जो भी शिकायत मिले, उसका 24 घंटे में निपटारा करें। ऐसा नहीं किया तो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
सोशल मीडिया पर सीएम खट्टर और सीएमओ हरियाणा के नाम से अकाउंट चल रहे हैं। लोग इन्हीं पर अपनी शिकायतें भेजते हैं। ष्टरूह्र हरियाणा ने अब उन्हें मिलने वाली शिकायतों पर ट्विटर यूजर से जानकारी मांगनी शुरू कर दी है। वहीं सीएम मनोहर लाल के ट्विटर अकाउंट पर जो शिकायतें आती हैं, अफसरों को उन्हें देख अपने स्तर पर संपर्क कर कार्रवाई के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया के जरिए हरियाणा सरकार सूबे के यूथ को टारगेट कर रही है। यहां सबसे ज्यादा यूथ ही एक्टिव हैं। वह ही शिकायतें करता है। अगर कार्रवाई हुई तो सरकार की तारीफ और सुनवाई न हुई तो फिर वह सोशल मीडिया पर ही सरकार की आलोचना करते हैं।