हालात सामान्य के दावे तो क्यों नहीं हो रहे चुनाव: उमर अब्दुल्ला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होंगे, लेकिन जिन चुनाव का जम्मू कश्मीर की जनता इंतजार कर रही हैं, वो तो अभी होते नहीं दिख रहे हैं।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार बार-बार दावा करती है कि हालात सामान्य हो चुके हैं तो फिर विधानसभा चुनाव क्यों नहीं कराए जाते हैं। नेकां के उपाध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को स्थानीय निकाय, पंचायत और डीडीसी चुनावों के बारे में सूचित किया गया, लेकिन जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई, जिसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां तक उत्तरी कश्मीर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार का सवाल है, तो पार्टी आलाकमान के सामने उत्तरी कश्मीर से एक बेहतर उम्मीदवार के लिए अपने विचार रखेंगे लेकिन अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button