Dimple Yadav के सजदे पर बवाल, नदवी ने कर्नल सोफिया का जिक्र कर BJP को लताड़ा!
डिंपल यादव के मस्जिद दौरे को लेकर मचा सियासी घमासान… मुस्लिम धर्मगुरु मोहिबुल्लाह नदवी ने दोहरे मापदंड पर बीजेपी को घेरा... कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र कर कड़ी फटकार...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों इन दिनों बीजेपी की सियासत सपा सांसद डिंपल यादव के मस्जिद दौरे पर टिकी हुई है….. बीजेपी ने डिंपल यादव के पहनावें को लेकर तमाम तरह के विवादित बयान दिए हैं….. जिससे देश की राजनीति में हलचल मची हुई है…… जिसको लेकर सपा ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है…… और बीजेपी नेताओं की मुस्लिम विरोधी छबि को जनता के बीच उजागर कर रहे हैं…… आपको बता दें कि हिंदू- मुसलमान की राजनीति करने वाली भाजपा की पोल खुल चुकी है….. और मोदी के सबका साथ, सबका विकास पर करारा तमाचा है….. चुनाव के समय मोदी भी मस्जिदों में सजदा करने के लिए जाते हैं…… अजमेर शरीफ में चादर भी चढ़ाते हैं…… तब बीजेपी नेताओं की बोलती बंद हो जाती है….. वहीं विपक्ष का कोई भी नेता मस्जिद चला जाता है….. तो बीजेपी बखेड़ा खड़ा कर देती है….. वहीं बीजेपी जबसे सत्ता में आई है….. तभी से जमीनी मुद्दों को छोड़कर धर्म की जबरदस्त राजनीति करने में जुट गई है…… और समाज को हिंदू- मुसलमान में बांट रही है…..
बता दें कि बीजेपी जबसे सत्ता में आई है…… जनता के लिए कोई काम नहीं किया है…… सिर्फ वादें किए हैं…… बीजेपी ने जनता का ब्रेनवाश करने का काम किया है…… और धर्म के ठेकेदारों द्वारा जनता के दिलों में नफरत भरी जा रही है….. जो आने वाले दिनों में बीजेपी के लिए बहुत घातक साबित होगी….. जिसकी बानगी लोकसभा चुनाव 2024 में देखने को मिली थी…… जब बीजेपी की हवाइंया उड़ गई थी…… और मोदी जी तुरंत बैसाखी पर आ गए थे…… वैसे बीजेपी दावे तो बहुत करती है……. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रहा है…… जिससे बीजेपी की फजीहत हो रही है…… वहीं जनता को भटकाने के लिए बीजेपी समय- समय पर कुछ ऐसे मुद्दे बना देती है…… जिससे कुछ समय के लिए जनता का ध्यान भटक जाता है…… लेकिन गरीब जनता बीजेपी के मनसूबे को समझ चुकी है…… और बीजेपी की दाल गलने वाली नहीं है…… जिसका डर बीजेपी को सता रहा है….. इसलिए बीजेपी सियासत में हिंदू-मुसलमान करने में जुटी हुई है….. क्योंकि उसके पास जनता के बीच जाने के लिए और अन्य कोई मुद्दा नहीं बचा है….. कि वह किस मुंह से जनता के बीच जाए…..
वहीं अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है……. समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है……. जिसमें उन्होंने सपा सांसद डिंपल यादव के मस्जिद दौरे पर उठ रहे सवालों…… और मोहन भागवत की बैठक को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है…… बता दें कि 22 जुलाई को सपा सांसद डिंपल यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और अन्य पार्टी नेताओं के साथ संसद भवन के पास बनी एक मस्जिद में गए……. सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी इस मस्जिद के इमाम हैं…… जो उत्तर प्रदेश के रामपुर से लोकसभा सांसद हैं……. वहीं इस दौरे की तस्वीरें सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की……. जिसके बाद सियासी विवाद शुरू हो गया……. तस्वीरों में डिंपल यादव साड़ी में नजर आईं……. जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताई……..
बीजेपी ने आरोप लगाया कि सपा ने मस्जिद में राजनीतिक बैठक आयोजित की…….. जो धार्मिक स्थल की शुद्धता के खिलाफ है…….. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि सपा ने मस्जिद को अपना ‘अनौपचारिक कार्यालय’ बना लिया…… और डिंपल यादव का पहनावा इस्लामी संवेदनाओं के खिलाफ था……. और उन्होंने मोहिबुल्लाह नदवी को मस्जिद के इमाम पद से हटाने…… और उनकी लोकसभा सदस्यता को रद्द करने की मांग की…….. वहीं सपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया……. डिंपल यादव ने कहा कि यह कोई राजनीतिक बैठक नहीं थी…….. बल्कि एक सामाजिक कार्यक्रम था……. जिसमें वह मोहिबुल्लाह नदवी के आमंत्रण पर शामिल हुई थीं……. अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह लोगों को जोड़ने वाली आस्था का समर्थन करते हैं……. जबकि बीजेपी लोगों को बांटने की कोशिश करती है…….
वहीं अब सपा सांसद और मस्जिद के इमाम मोहिबुल्लाह नदवी ने इस पूरे मामले पर तीखा हमला बोला हैं…… और उन्होंने कहा कि बीजेपी ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के विवाद खड़े कर रही है……. नदवी ने कहा कि मस्जिद में इंदिरा गांधी भी जा चुकी हैं…….. बीजेपी के नेता भी मस्जिदों में जाते रहे हैं…….. तब उन्हें कोई तकलीफ नहीं होती…… ये लोग सिर्फ विजिट के लिए आए थे…… और उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह धार्मिक स्थलों को सियासी रंग देकर लोगों को भड़काने का काम करती है…….
नदवी ने यह भी कहा कि बीजेपी की मानसिकता हमेशा भेदभाव वाली रही है…… और उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी ने अयोध्या में मंदिरों का भी अपमान किया है……. जैसा कि उनके पंडित मित्रों ने बताया…….. नदवी ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह मस्जिद में सामाजिक दौरे को गलत मानते हैं……… तो उन्हें महंगाई, बेरोजगारी और सीमा सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर बात करनी चाहिए……
वहीं मोहिबुल्लाह ने कहा कि ये वही लोग हैं जो कर्नल सोफिया कुरैशी पर भी सवाल उठा रहे थे……. जिन्होंने भारत का सम्मान बढ़ाया…….. इन लोगों से और क्या उम्मीद की जा सकती है…… और उन्होंने साफ किया कि इस दौरे में कोई राजनीतिक मकसद नहीं था…… और सांसदों को मस्जिद की ऐतिहासिकता के बारे में बताया गया……… जिसमें यह जानकारी दी गई कि मौलाना आजाद……. पंडित जवाहरलाल नेहरू, राजेंद्र प्रसाद, अब्दुल कलाम……. और मलेशिया के प्रधानमंत्री जैसे लोग यहां नमाज़ अदा कर चुके हैं……
इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की दिल्ली के हरियाणा भवन में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक ने भी विवाद को हवा दी…….. यह बैठक करीब तीन घंटे चली……. जिसमें ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी सहित कई मुस्लिम धर्मगुरु शामिल थे……. बैठक के बाद इमाम इलियासी के हाथों में दस्तावेजों का एक पुलिंदा देखा गया……. जिसने अटकलों को और बढ़ा दिया…….
मोहिबुल्लाह नदवी ने इस बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ बांटने का काम करते हैं……. ये भाईचारे पर ध्यान नहीं देते…… इसलिए इनकी सीटें इस बार कम हो गईं…… और उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाया कि वे लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने का काम करते हैं……. और अपने मुद्दों पर ध्यान नहीं देते…….. नदवी ने यह भी कहा कि बीजेपी और आरएसएस की नीतियां हमेशा से विभाजनकारी रही हैं…….. जो देश में सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाती हैं……
हालांकि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सपा का समर्थन करते हुए कहा कि मस्जिद के इमाम खुद सपा सांसद हैं…….. और अखिलेश का वहां जाना कोई गलत बात नहीं है…… और उन्होंने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह इस तरह के मुद्दों को तूल देकर लोगों का ध्यान असल समस्याओं से हटाना चाहती है……..
आपको बता दें कि मोहिबुल्लाह नदवी ने बताया कि संसद भवन के पास बनी यह मस्जिद ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है…….. यहां मौलाना आजाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, राजेंद्र प्रसाद, अब्दुल कलाम और मलेशिया के प्रधानमंत्री जैसे लोग नमाज़ अदा कर चुके हैं…….. नदवी ने कहा कि उन्होंने सपा सांसदों को मस्जिद की इस ऐतिहासिकता के बारे में बताया……. और यह दौरा उसी का हिस्सा था…… और उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह इस तरह के सामाजिक मेलजोल को भी सियासी रंग देकर विवाद पैदा करती है…….
वहीं इस पूरे विवाद में बीजेपी की रणनीति साफ दिखाई देती है…….. बीजेपी ने इस मामले को सपा के खिलाफ एक बड़े मुद्दे के रूप में पेश किया……. ताकि वह अपने कोर वोटरों को यह संदेश दे सके कि सपा धार्मिक स्थलों का दुरुपयोग कर रही है……. बीजेपी नेताओं ने डिंपल यादव के पहनावे को लेकर भी सवाल उठाए…….. जिसे सपा ने बेबुनियाद बताया…… डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी हमेशा लोगों को भ्रमित करने का काम करती है….. और गंभीर मुद्दों, जैसे बिहार में SIR, पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर से ध्यान हटाना चाहती है……..
आपको बता दें कि यह विवाद एक बार फिर यह दिखाता है कि भारत की राजनीति में धार्मिक स्थान…… और आस्था से जुड़े मुद्दे कितने संवेदनशील हो सकते हैं……. सपा का कहना है कि यह दौरा एक सामाजिक मेलजोल का हिस्सा था……… जबकि बीजेपी इसे राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक स्थल के दुरुपयोग के रूप में पेश कर रही है…….. मोहिबुल्लाह नदवी ने इस मामले में बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोला…….



