हमारे बारह पर विवाद पर अन्नू कपूर बोले- पहले फिल्म देख तो लो

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
एक्टर अन्नू कपूर स्टारर फिल्म हमारे बारह का टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है। टीजर में महिलाओं को लेकर बात की गई है। फिल्म का एक किरदार औरतों की तुलना सलवार के नाड़े से करता नजर आ रहा है। वहीं वो कहता है कि औरतें मर्दों के लिए खेती समान हैं, जो जब चाहे खेती कर सकता है। टीजर में महिलाओं के दर्द को देखा गया था। वहीं किरदार की ऐसी बातों से दर्शक भडक़ उठे। फिल्म के टीजर के रिलीज होने के बाद से मूवी का विरोध किया जा रहा है। इसपर अब एक्टर अन्नू कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है।
अन्नू कपूर ने कहा, मुझे पता नहीं कि कितनी फिल्मों को कॉन्ट्रवर्सी ने घेरा है, क्योंकि आप जानते हैं न मैं फिल्म देखता हूं, न मैं टीवी देखता हूं। फिर भी ये फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है। नाम की वजह से। लेकिन फिल्म किसी ने देखी नहीं है और हमारे कलाकारों को मौत की धमकियां मिल रही हैं, गालियां मिल रही हैं, निंदाएं मिल रही हैं। फिल्म देखी है नहीं जजमेंट दे रहे हैं। एक्टर से पूछा गया कि क्या ये सच में कोई विवादित फिल्म है? इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिला है? इसपर उन्होंने कहा, सेंसर बोर्ड से बिल्कुल फिल्म पास हुई है। वो एक कॉम्पेटेंट अथॉरिटी है उसने पास की है। जो आप के देश के प्रजातंत्र ने नियम कानून और गाइडलाइंस बनाई हैं उन्हीं को सेंसर बोर्ड फॉलो करती है। तो उसके बाद इस तरह का विरोध, प्रजातंत्र में विरोध है, लेकिन प्रजातंत्र में मौत की धमकियां और स्त्रियों को गाली-गलौच और ये कि बलात्कार कर देंगे, ये तो सही नहीं है। इसकी तो कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लेडीज को ज्यादा धमकियां मिली हैं। किसी भी स्त्री को आप ये कहेंगे कि आपका रेप करेंगे तो ये अच्छी बात नहीं है। वो भी तब जब आपने फिल्म का सिर्फ टीजर देखा है। विरोध करने वालों को अन्नू कपूर ने कहा, भैया फिल्म देखिए। उसके बाद अपनी राय कायम कीजिएगा।

Related Articles

Back to top button