लखीमपुर कांड: सलखीमपुर कांड: सरकार की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने टाली सुनवाई, अब 15 को बहस
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सरकार को लगाई थी फटकार, स्टेटस रिपोर्ट पर जाहिर की थी नाराजगी
4पीएम न्यूज नेटवर्क. नई दिल्ली। लखीमपुर हिंसा मामले की कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई टल गई। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने सुनवाई टालने का अनुरोध किया। यूपी सरकार ने कहा कि हम किसी चीज पर काम कर रहे है, यह लगभग पूरा हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की मांग को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई 15 नवंबर तक टाल दी।
लखीमपुर मामले में मुख्य न्यायधीश एनवी रमन, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ सुनवाई कर रही है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से रिटायर जज से निगरानी के लिए सुझाव मांगा था। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि केस में दर्ज दोनों एफआईआर में किसी तरह का घाल-मेल नहीं होना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोनों घटनाओं किसानों को गाड़ी से कुचलने और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के गवाहों से अलग-अलग पूछताछ होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि एक आरोपी को बचाने के लिए दूसरी एफआईआर में एक तरह से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।