गोरखपुर फ्लाईओवर हादसे पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- गलत रास्ता और गलत हाथ में स्टीयरिंग, नतीजा सामने है

अखिलेश यादव ने इस लटकी हुई कार की तस्वीर को अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, "अगर रास्ता दिखाने वाले गलत हो जाएं तो यही होता है… और तब भी जब गलत हाथ में स्टीयरिंग हो।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर भैया फरेंदा के पास अधूरे फ्लाईओवर पर लटकी कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर सियासत भी तेज हो गई है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने इस घटना को लेकर सरकार और सिस्टम पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने इस लटकी हुई कार की तस्वीर को अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, “अगर रास्ता दिखाने वाले गलत हो जाएं तो यही होता है… और तब भी जब गलत हाथ में स्टीयरिंग हो।” उनका यह ट्वीट न केवल वायरल हो गया है, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी इसकी चर्चा हो रही है। इसे सरकार पर सीधा हमला माना जा रहा है। गौरतलब है कि यह हादसा तब हुआ जब एक कार गूगल मैप की मदद से रास्ता तय करते हुए अधूरे फ्लाईओवर पर चढ़ गई और आगे जाकर नीचे की ओर लटक गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन फ्लाईओवर निर्माण में लापरवाही उजागर हुई है, क्योंकि साइट पर कोई डायवर्जन या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया था।अखिलेश यादव का यह ट्वीट अब इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और यूज़र्स इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। घटना को लेकर सरकार और निर्माण एजेंसी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

नेपाल जा रहा था कार सवार
बताया गया है कि कार में सिर्फ एक ही शख्स था जो लखनऊ का रहने वाला है. कार सवार गोरखपुर के रास्ते नेपाल जा रहा था. उसने बाताया कि गूगल मैप की मदद से वो तेज रफ्तार में अपना सफर तय कर रहा था जैसे ही फरेंदा थाना क्षेत्र के भैया फरेंदा में फ्लाईओवर पर चढ़ा इसके दूसरी तरफ सड़क नहीं थी. इस पर चालक ने एकदम ब्रेक लगाए लेकिन कार फिर भी पुल से नीचे की ओर लटक गई. आधी रात में इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई, जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. काफी देर मशक्कत करने के बाद किसी तरह चालक को कार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Related Articles

Back to top button