बिहार की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी होनी चाहिए जाति जनगणना: छगन भुजबल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र की महायुति सरकार में कैबिनेट मंत्री और राज्य के बड़े ओबीसी नेता छगन भुजबल ने जाति जनगणना की मांग की है। छगन भुजबल ने एक इंटरव्यू में कहा है कि केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 फीसदी स्वतंत्र आरक्षण देकर 50 फीसदी की सीमा पार कर ली है। ऐसे में केंद्र सरकार मराठा आरक्षण का भी समाधान कर सकती है। उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण का फैसला पूरी तरह से केंद्र सरकार के हाथ में है। छगन भुजबल एनपीसी के नेता हैं और वे वर्तमान में अजित पवार के वाले खेमे में हैं। पिछले दिनों उन्होंने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने ही उन्हें दिल्ली सरकार महाराष्ट्र सरकार में सामने होने के लिए कहा था। भुजबल ने यह भी कहा था कि उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मंत्री पद लेने की सलाह दी थी।