15 अगस्त के मौके पर लखनऊ में जमकर हंगामा, दो गुटों में हुई मारपीट 

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर जहां पूरी दुनिया में खुशनुमा माहौल है। आज पूरे देश में लोग धूमधाम से उत्सव और जश्न मना रहे हैं...

4PM न्यूज़ नेटवर्क:

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर जहां पूरी दुनिया में खुशनुमा माहौल है। आज पूरे देश में लोग धूमधाम से उत्सव और जश्न मना रहे हैं। साथ ही एक दूसरे को आजादी की बधाई, शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यूपी की राजधानी एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ के पारा क्षेत्र पारा क्षेत्र के मोहान रोड के काकोरी मोड़ के पास 15 अगस्त के मौके पर जमकर हंगामा देखने को मिला है।

दरअसल, आजादी के शुभ अवसर पर लखनऊ के पारा क्षेत्र के मोहान रोड के काकोरी मोड़ के पास तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान बाइक और कार रैली निकाल रहे वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट शुरू हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ और खूब ईंट पत्थर चलें। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इस विवाद को लेकर मोहानरोड काकोरी मोड़ पर करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। वहीं इस हंगामे की वजह से मोहन रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा है। रोड पर जाम लगने की वजह से यात्री और वाहन जाम में फंस गए। इस वजह से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • आजादी के दिन लखनऊ के मोहान रोड जमकर हंगामा हुआ है, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
  • वहीं इसके बाद मौके पर मोहन रोड चौकी प्रभारी और इंस्पेक्टर नहीं पहुंचे।
  • पारा थाना क्षेत्र में हुई घटना के दौरान नहीं पहुंचे थानेदार चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

Related Articles

Back to top button