ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नहीं रुक रही रार

कांग्रेस ने उठाए सवाल पीएम ने भरी हुंकार

भाजपा बोली- मूर्खों को क्या कहा जा सकता है
१११ 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयानों के तीर रूक नहीं रहें है। एकबार फिर कांग्रेस ने सवाल उठाया तो उसकी प्रतिक्रिया में भाजपा ने भी पलटवार किया। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा पर तनाव बढऩे के बाद भारतीय सेना को कोई नुकसान हुआ या कोई हताहत हुआ, इस बारे में सरकार पारदर्शी नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को हुए किसी नुकसान को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और कहा कि उन्होंने सुना है कि पाकिस्तान ने सस्ते चीन निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल किया जबकि भारत ने महंगी मिसाइलों से जवाब दिया। भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान के लिए कंटेंट बनाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है, क्योंकि भारत में पाकिस्तानी यूट्यूबर्स और प्रभावशाली लोगों की दुकानें बंद हो गई हैं… वे दुनिया को यह क्यों नहीं बताते कि 26/11 के बाद उन्होंने क्या बड़े कदम उठाए? सेना का अपमान, यही कांग्रेस पार्टी की बन चुकी है पहचान; मानो कांग्रेस और पाकिस्तान दो हिस्से एक जान… कांग्रेस स्पष्ट रूप से पाकिस्तान को अपने नैरेटिव को फैलाने में मदद कर रही है… कांग्रेस पाकिस्तान के इस भ्रम को साझा करती है कि पाकिस्तानी सेना जीत गई।

दुनिया ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर में एक रैली के दौरान पाकिस्तान पर तीखा हमला किया और कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने महज 22 मिनट के भीतर पाकिस्तान के नौ बड़े एयरबेस नष्ट कर दिए। उन्होंने कहा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो पूरी दुनिया ने देखा और दुश्मनों ने भी इसका नतीजा देखा। पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमारी बहनों का धर्म पहचान कर उनके सिंदूर को मिटा दिया। हमला पहलगाम में हुआ, लेकिन गोलियों ने 1.4 अरब भारतीयों के दिलों को छलनी कर दिया। मोदी ने कहा कि एक स्वर में एकजुट होकर, हर भारतीय ने आतंकवाद को खत्म करने और कल्पना से परे सजा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। यह भारतीय सशस्त्र बलों के साहस के कारण है कि हम आज मजबूत हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेवाओं को खुली छूट दी और साथ में, तीनों सेवाओं ने इतनी प्रभावशाली रणनीति बनाई कि इसने पाकिस्तान को झुकने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के हर नागरिक ने कसम खाई थी कि वो आतंकियों को मार गिराएंगे। उन्होंने कहा, आज आपके आशीर्वाद से हम सब सेना की बहादुरी पर खरे उतरे हैं और हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है और तीनों सेनाएं एक साथ मिलकर ऐसा कुचक्र रच रही हैं कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा।

खेतों में इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन और लड़ाकू ड्रोन में अंतर होता है : देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, मूर्खों को क्या कहा जा सकता है? फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को चीजों में अंतर नहीं दिखता है, उनके लिए किसानों द्वारा खेतों में इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन और लड़ाकू ड्रोन में कोई अंतर नहीं है। तो ऐसे लोगों को क्या जवाब दिया जाना चाहिए? कांग्रेस नेताओं का एकमात्र काम सेना का मनोबल गिराना है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि गुलाम अहमद मीर और विजय वडेट्टीवार द्वारा भेजे गए ड्रोन से ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी डीजी आईएसपीआर की तरह व्यवहार कर रही है।

सीजफायर पर ट्रंप के दावे पर पीएम क्यों हैं खामोश : जयराम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए विवाद को व्यापार के जरिए सुलझाने के दावे को दोहराने पर कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार भी इस दावे को खारिज नहीं किया है और पूछा कि इस चुप्पी का क्या मतलब है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पिछले 11 दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 8 बार दोहराया है कि उन्होंने भारत को समझाया और युद्ध विराम करवाया। लेकिन उनके दोस्त पीएम मोदी चुप हैं। हमारे विदेश मंत्री चुप हैं। डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ दोनों की तारीफ करते हैं। इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान एक ही नाव में सवार हैं। जयराम रमेश ने कहा कि भारत और पाकिस्तान एक ही स्तर पर हैं। यह हमें अस्वीकार्य होना चाहिए। पीएम चुप क्यों हैं?… जब ट्रंप ने कहा कि उनके हस्तक्षेप के कारण ऑपरेशन सिंदूर चार दिनों के भीतर समाप्त हो गया, तो पूरा देश हैरान रह गया। पीएम मोदी को इन सवालों का जवाब देना चाहिए। वह इन मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं। अब, वह कहते हैं कि वे प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं। वहीं, पवन खेड़ा ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि वह दावा करते हैं कि उन्होंने भारत से ऑपरेशन सिंदूर खत्म करवाने के लिए व्यापार का इस्तेमाल किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी इस दावे को खारिज नहीं किया है। इस चुप्पी का क्या मतलब है?

लोगों को जानने का हक कि कोई राफेल गिराया गया या नहीं : वडेट्टीवार

महाराष्टï्र कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा, ऐसी चर्चा है कि उन्होंने (पाकिस्तान ने) 5,000 चीन निर्मित ड्रोन लॉन्च किए और प्रत्येक ड्रोन की कीमत 15,000 रुपये थी। 15,000 रुपये के प्रत्येक ड्रोन को नष्ट करने के लिए हमने 15 लाख रुपये की मिसाइलें लॉन्च कीं। यह चीन की चाल का हिस्सा था, ये चर्चाएं हैं, हालांकि मुझे सच्चाई नहीं पता। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने अमेरिका के निर्देश पर ही शत्रुता समाप्त करने पर सहमति जताई, लेकिन लोगों को यह जानने का हक है कि कोई राफेल लड़ाकू विमान गिराया गया या नहीं।

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने कसी कमर

महागठबंधन में राजद के हर वादे का समर्थन करेंगे
सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने देंगे 2,500 रुपये

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। कांग्रेस ने बिहार विस सभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में जहां पार्टी आम जन को जोडऩे के लिए अपनी सरकार आने पर क्या-क्या देगी इसका एलान कर रही है वहीं उसने कहा है कि कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है जिसमें राजद बड़े भाई की भूमिका में होगी।
कांग्रेस की नेत्री अल्का लांबा ने वादा किया, उनकी पार्टी माई बहन मान योजना का समर्थन करेगी। जिसकी कल्पना उनके गठबंधन सहयोगी राजद के तेजस्वी यादव ने कुछ महीने पहले की थी।अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख अलका लांबा ने बुधवार को घोषणा की कि अगर इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद महागठबंधन सत्ता में आती है तो बिहार की महिलाओं को 2,500 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा। कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है जिसमें राजद बड़े भाई की भूमिका में है। इस दौरान बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

बारिश से पहले जल निकासी की व्यवस्था करें दुरुस्त : डॉ. जैकब

मंडलायुक्त ने किया नालों की सफाई का निरीक्षण, ड्रेनेज प्लान, एवं मैनपावर मशीनरी बढ़ाने के दिए निर्देश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बारिश के दौरान शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से निजात दिलाने के लिए मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा नगर निगम क्षेत्र के बड़े नालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पार्षद अनुराग मिश्रा अनु ने मंडलाआयुक्त को अब्दुल अजीज रोड पर बना नाले का निरीक्षण कराया जो कि पूरी तरह से गंदगी से भरा हुआ था जिसपर मंडला आयुक्त ने नाराजगी दिखते हुए सफाई के सख्त निर्देश दिए है जल निकासी की व्यवस्था को देखना और संभावित जलभराव स्थलों की पूर्व तैयारी का आकलन किया गया।
निरीक्षण गोल्फ सिटी पुलिया, दयाल पैराडाइज चौराहा, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं (2) के सामने स्थित नाला, वजीरगंज नाला वार्ड गोलागंज, अब्दुल अज़ीज़ रोड चौक, अहमद हसन कोठी अकबरी गेट चौक क्षेत्र में किया। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मंण्डलायुक्त को बताया कि नगर निगम क्षेत्र में नालों की सफाई का काम तेजी से कर रहा है। वहीं निरीक्षण के दौरान नालों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई का काम चलता पाया गया। मंण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा निर्देशित किया गया कि बारिश से पूर्व मैनपावर एवं मशीनरी में बढ़ोतरी कर सफाई सुनिश्चित की जाए। बड़े नालों एवं ड्रेनेज की संरचनात्मक स्थिति की गहन समीक्षा कर आवश्यक मरम्मत कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से बचने हेतु नगर निगम द्वारा जलभराव स्थलों की मैपिंग करते हुए ड्रेनेज मैकेनिज्म प्लान तैयार किया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार एवं नगर निगम के संबंधित ज़ोनल अधिकारी उपस्थित रहे।

हुए राजस्व निरीक्षकों को नहीं मिली अभी तक तैनाती

नगर निगम में बहाल हुए राजस्व निरीक्षकों को नहीं मिली अभी तक तैनाती मुख्यालय संबद्ध किए गए कुलदीप चौधरी ,शिप्रा सिंह,हरि शंकर पांडेय,सुबोध कुमार, ये सभी को बिना काम किए ही वेतन मिल रहा है। आखिर ऐसे में सवाल उठता है कि एक ओर जहां राजस्व निरीक्षकों की कमी है तो वही 4 राजस्व निरीक्षक खाली बैठकर वेतन ले रहे है नगर निगम प्रशासन को ऐसे में सभी निरीक्षकों को तैनाती देनी चाहिए साथ ही नगर निगम की आय का भी नुकसान होने से बचेगा।

बिहार में मरीज की उंगलिया कुतर गये चूहे

तेजस्वी ने दी चुनौती मंच और माइक नीतिश कुमार तय करें वह खुली बहस को तैयार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। नालांदा हास्पिटल में भर्ती मरीज अवधेश प्रसाद की उंगलियों को चूहों द्वारा कुतर दिये जाने की घटना से बिहार में राजनीतिक बमचक मच गयी है। इस घटना ने साबित कर दिया है कि वहां स्वस्थय सेवाएं निम्मस्तर पर हैं। हुआ यह कि दिव्यांग अवधेश प्रसाद की सर्जरी हुई थी। आपरेशन के बाद वह अस्पताल के बिस्तर पर सो रहे थे तभी उनके हाथों की उंगलियों को चूहों ने कुतर दिया। इस घटना से बिहार ने बिहार में जनआक्रोश पैदा कर दिया है।
बिहार के पूर्व उप—मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतिश सरकार पर गंभीर सवाल उठाये हैं और वहां के स्वस्थय मंत्री मंगल पांडे को खुली बहस की चुनौती दी है। तेजस्वी ने कहा है कि मंच और माइक सरकार का। वह इस विषय पर खुली बहस करना चाहते हैं। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर बुधवार को बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक मरीज के हाथ को चूहों द्वारा कुतरे जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आने के बाद राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर बड़े सवाल खड़े होते हैं। तेजस्वी यादव ने इस घटना पर कड़ा एतराज जताते हुए मंगल पांडे को बिहार में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति पर सार्वजनिक बहस करने की चुनौती दी।

तेजस्वी का जवाबी चैलेंज

तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार बस मंच और माइक की व्यवस्था करें और मुझे एक दिन पहले सूचित करें। मैं आकर बताऊंगा कि वास्तव में कितना काम हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री अपने महकमे से पूरी तरह कटे हुए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहाकरि के हेल्थ मिनिस्टर कभी अस्पताल नहीं जाते यहां तक कि औचक निरीक्षण के लिए भी नहीं। जब मैं उप—मुख्यमंत्री था तब हमने मिशन 60 डेज लॉन्च किया था निरीक्षण किए थे और 700 से अधिक लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

फ्रंटफुट पर राजद नेता

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर, मधेपुरा और पूर्णिया के मेडिकल कॉलेजों की खराब स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य क्षेत्र में शासन की पूर्ण विफलता को दर्शाता है। अस्पताल के बिस्तर माफियाओं द्वारा बेचे जा रहे हैं और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को कुछ नहीं पता। राजद नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बेहोशी की हालत में हैं। उनके अधिकारी कभी-कभी उन्हें पटना में निर्माण स्थलों का निरीक्षण करने के लिए ले जाते हैं लेकिन इसके अलावा उन्हें पता ही नहीं है कि क्या हो रहा है चाहे वह गरीबी हो, बेरोजगारी हो, कानून-व्यवस्था हो या चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था हो।

Related Articles

Back to top button