ऑपरेशन सिंदूर : हिंद की सेना का पाकिस्तान को जवाब

  • 25 मिनट और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने ढेर
  • पूरे देश में सेना की जय-जयकार सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक बोला- हमें अपनी सेना पर गर्व है
  • कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने की ब्रीफिंग- आम नागरिकों और निर्दोष लोगों को निशाना नहीं बनाया गया
  • इंडियन आर्मी ने दी भारत के एक्शन की पूरी जानकारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इंडियन आर्मी, वायु सेना और नौसेना ने मिलकर 6-7 मई की आधी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इन ठिकानों पर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के 900 आतंकियों को निशाना बनाया गया। भारत ने पाकिस्तान पर हुई इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है, जिस पर ब्रीफिंग के लिए इंडियन आर्मी ने प्रेंस कांफ्रेंस की। सेना ने बताया कि लक्ष्यों के बारे में आर्मी के पास विश्वस्त जानकारी थी, जिसके आधार पर ऑपरेशन को लॉन्च किया गया और साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले की साजिश भी यहीं रची गई थी। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि इस बात का खास ख्याल रखा गया कि कोई आम नागरिक निशाना न बनें, सिर्फ आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर ब्रीफिंग दी। उन्होंने बताया कि 6 और 7 मई की दरमियानी रात को 1.05 बजे से 1.30 बजे तक ऑपरेशन चला। 9 आतंकी कैंप को बर्बाद किया गया। कर्नल सोफिया ने बताया कि विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर इन लक्ष्यों का चयन किया गया।

पाक में तीन दशकों से टेरेरिस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है : कर्नल सोफिया

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पहलगाम के विभत्स हमले के शिकार मासूम नागरिकों और उनके परिवार को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया था। इस कार्रवाई में 9 टेरेरिस्ट कैंप्स को निशाना बनाया गया और पूरी तरह से इन्हें बर्बाद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में तीन दशकों से टेरेरिस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। ऑपरेशन में रिक्रूटमेंट सेंटर, ट्रेनिंग एरिया और लॉन्च पैड्स को तबाह किया गया है, जो पाकिस्तान और पीओजेके में फैले हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी ने पहले पीओके में तबाह आतंकी संगठनों के बारे में ब्रीफिंग दी। उन्होंने बताया कि हमले में तबाह मुजफ्फराबाद का सवायनाला कैंप पीओजेके के लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से 30 किमी की दूरी पर है। यह लश्कर-ए-तैयबा का ट्रेनिंग सेंटर था, जहां से पिछले साल अक्टूबर में हुए सोनमर्ग और गुलमर्ग हमले और अब 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के आतंकियों ने इसी ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग ली थी।

पराक्रम की विजय होती है : अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पराक्रम की विजय होती है। उन्होंने एक्स पर कहा कि पराक्रमो विजयते! !!!! बता दें कि भारत ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इसमें आतंकी सरगना हाफिज सईद और मसूद अजहर के ठिकाने शामिल हैं।

भारत के सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद बुधवार को कहा कि उन्हें भारत के सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने एक्स पर पोस्ट किया, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!

भारतीय सेना को सलाम : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सेना की कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है दुश्मनों का माकूल जवाब देता है। सेना को सलाम। उधर खरगे ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए आज दोपहर 3 बजे 24 अकबर रोड पर दिल्ली में मौजूद वरिष्ठ नेताओं की एक अनौपचारिक आपात बैठक बुलाई है।

कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ‘आपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय। बता दें भारतीय सेना ने पाक के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।

सेना पर हमें गर्व है : पीएम मोदी

ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना की जांबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा हमे भारत की सेना पर गर्व है। पीएम ने सेना की पूरी कार्रवाई पर नजर रखी हुई थी। सेना की पूरी कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत माता की जय’ कहा जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत ‘जय हिंद’ और ‘जय हिंद की सेना’ के साथ किया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर!’

मसूद अजहर बचा, उसकी बहन समेत परिवार के 10 सदस्य ढेर

एक बड़े घटनाक्रम में, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के 10 परिवार के सदस्य, जिनमें उसकी बहन भी शामिल है, बुधवार की सुबह पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान और पीओके में भारतीय हवाई हमलों में मारे गए। हमलों में मारे गए परिवार के सदस्यों में संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी का साला भी शामिल था। भारत ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में विभिन्न आतंकवादियों के कई आतंकी शिविरों पर सफल हमला किया।

Related Articles

Back to top button