4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि विपक्ष को मायावती को मनाकर प्रधानमंत्री का चेहरा बनाना चाहिए। उनके बिना विपक्षी एकता यूपी में बेकार है। राजभर ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती कुशल प्रशासक रही हैं। 13 प्रांतों में उनकी पार्टी का जनाधार है और देश में वह एक बड़ा चेहरा हैं।
विपक्ष को मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा मानकर उनको मना लेना चाहिए। जब तक उनको साथ नहीं लेंगे तब तक यहां (यूपी) चाहे ममता बनर्जी, केसीआर, लालू यादव या चाहे कोई भी आ जाए, यूपी में कोई मतलब नहीं है। मतलब अगर है तो पश्चिम में जयंत चौधरी, पूर्व में ओम प्रकाश राजभर और पूरे प्रदेश में 80 प्रतिशत लोकसभा सीट का मतलब है तो बहुजन समाज पार्टी से है इन तीनों के बगैर विपक्षी एकता बेकार है। ओम प्रकाश राजभर का ये बयान ऐसे समय में आया है जब उनके एनडीए में जाने के लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. पिछले दिनों राजभर ने दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात की थी, लेकिन अब राजभर एक बार फिर से विपक्षी दलों को यूपी में जीत का फॉर्मूला सुझा रहे हैं और मायावती को साथ लाने की सलाह दे रहे हैं । जिसके बाद उनके अगले कदम को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर राजभर किस तरफ जाने के मूड में है।